scorecardresearch
 

गुजरात : केंद्रीय मंत्री समेत 3 सांसदों के टिकट कटे, नए चेहरों पर बीजेपी का दांव

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है. गुजरात बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, जिसमें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हरीभाई चौधरी समेत 3 मौजूदा सांसदों का टिकट काट, बीजेपी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है.

Advertisement
X
रमेश धडुक और परबतभाई पटेल
रमेश धडुक और परबतभाई पटेल

Advertisement

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया है. गुजरात बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, जिसमें केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हरीभाई चौधरी समेत 3 मौजूदा सांसदों का टिकट काट, बीजेपी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है.

बीजेपी ने बनासकांठा से सांसद और मंत्री हरीभाई चौधरी के साथ-साथ पोरबंदर से सांसद विठ्ठल रादडिया और पंचमहल से सांसद प्रभात सिंह चौहान का टिकट काटा है.

बीजेपी के बनासकांठा से सांसद हरीभाई चौधरी, इस सीट पर चार बार जीत चुके हैं, फिर भी बीजेपी ने यहां रुपानी सरकार में मंत्री परबतभाई पटेल को टिकट दिया है. 2017 के चुनाव के बाद से यहां पर समीकरण में बड़ा उलट फेर हुआ, लोग हरीभाई चौधरी का विरोध करने लगे. इतना ही नहीं बनासकांठा बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई काफी ज्यादा हो चुकी थी, जिस वजह से पार्टी ने मौजूदा सासंद का टिकट काट परबतभाई पटेल को टिकट दिया है.

Advertisement

पोरबंदर के दबंग सांसद विठ्ठल रादडिया पोरबंदर लोकसभा सीट से पिछले 20 साल से सांसद थे, इस बार बीजेपी ने उनका भी टिकट काट दिया है. बताया जा रहा है कि विठ्ठल रादडिया की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, जबकि विठ्ठल रादडिया के बड़े बेटे जयेश रादडिया गुजरात सरकार में केबिनेट मंत्री है. विठ्ठल रादडिया के परिवार को टिकट ना मिलने से यहां रादडिया समर्थक बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगा रहे हैं. इन पोस्टर में लिखा गया है कि अगर रादडिया को टिकट नहीं तो भाजपा नहीं. इस सीट से रमेश धडुक को टिकट दिया गया है, जिन्हें अमित शाह का करीबी माना जाता है.

वहीं बीजेपी ने पंचमहाल से पिछले 2 बार से सांसद रहे प्रभात सिंह चौहान का भी टिकट काट दिया है. हालांकि प्रभात सिंह चौहान पहले ही खुद के लिए टिकट की मांग कर चुके थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी टिकट नहीं देगी तो वो इस सीट पर बीजेपी को हराएंगे.

बीजेपी ने पंचमहाल की लोकसभा सीट से रतनसिंह को टिकट दिया है. रतन सिंह ने पहली बार 2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर जीत कर बीजेपी का दामन थामा था.

बता दें कि अब तक बीजेपी ने गुजरात की 26 लेकसभा सीटों  में से 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं और अपने गढ़ में बीजेपी नए चेहरों पर दांव खेल रही है.

Advertisement

    

 

Advertisement
Advertisement