लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस पर तीखा हमला लगातार जारी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा कुनबा है जो परिवारवाद को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका राजनीति में नई नहीं हैं, वह पहले भी एक्टिव रही हैं.
केंद्रीय मंत्री बोले कि प्रियंका पहले भी एक्टिव रही हैं, ऐसे में इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की मदद कर रही हैं, जो लोग उनके साथ खड़े हैं वो भी स्वार्थ के लिए हैं.
केंद्रीय मंत्री बोले कि ममता जी के रहते हुए पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार का व्यवहार सीबीआई के साथ किया गया उस पर सुप्रीम कोर्ट अपनी बात कह चुका है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राजीव कुमार से पूछा गया तो उसमें डरने की क्या जरूरत है. तो उसमें जांच में सहयोग करना चाहिए.
नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार काम कर रही है, वह किसी भी चोर को छोड़ने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि साथ में वाड्रा का फोटो लगाकर के एक राजनीतिक संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कोई सरकार की निगाह से बचेगा नहीं.
प्रियंका की राजनीति में एंट्री पर साक्षी महाराज बोले कि मुझे तो रत्ती भर भी फर्क नहीं दिखाई देता है. प्रियंका वाड्रा अगर अमेठी-रायबरेली बचा लें तो गनीमत समझना, कोई फर्क नहीं पड़ेगा दो सीटें दोनों सीट पर जाने वाले क्योंकि यह मेरी पड़ोस की सीट है.
विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम मंदिर का मुद्दा चुनाव तक छोड़े जाने पर साक्षी महाराज का कहना है कि मुझे विश्व हिंदू परिषद की योजना की जानकारी नहीं है. इसलिए मैं कुछ कमेंट नहीं कर सकता. लेकिन मेरा व्यक्तिगत मानना है कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनने से कोई दुनिया की ताकत रोक नहीं सकता है.