scorecardresearch
 

चुनावी रैली में देवगौड़ा के आंसूओं पर BJP बोली- यह है आर्ट ऑफ क्राइंग

कर्नाटक के हासन में रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा रो पड़े. इस पर बीजेपी ने कहा कि यही आर्ट ऑफ क्राइंग है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा रो पड़े
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा रो पड़े

Advertisement

कर्नाटक के हासन में रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा रो पड़े. इस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि यही आर्ट ऑफ क्राइंग है. 2019 के चुनावों के लिए पहला ड्रामा शुरू हो गया है. आज मांड्या में देवगौड़ा फैमली का ड्रामा जारी रह सकता है.

बीजेपी ने कहा कि यदि ‘रोना’ एक कला है तो एचडी देवगौड़ा और उनका परिवार दशकों से लगातार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ‘रोने की कला’ का इस्तेमाल करने में माहिर है. तथ्य यह है कि चुनावों से पहले देवगौड़ा और उनका परिवार रोता है और चुनावों के बाद उनके परिवार को वोट देने वाले रोते हैं.

बता दें, हासन में पोते प्रज्वल रेवन्ना के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम देवगौड़ा रो पड़े थे. उन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा था. देवगौड़ा के साथ उनके बड़े बेटे एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े. बता दें, देवगौड़ा के दोनों पोतों- निखिल कुमारस्वामी को मांड्या और प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट से लोकसभा का टिकट दिया गया है.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि मांड्या से निखिल को उम्मीदवार बनाने का फैसला जेडीएस नेताओं का था. मैंने घोषणा नहीं की थी. मुझे बहुत दुख हुआ है, वे कह रहे हैं कि निखिल वापस जाओ. उन्होंने कहा कि मैं मांड्या जाऊंगा. उन्हें ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने दें...मैंने पिछले 60 बरसों में किसके लिए लड़ाई लड़ी है. मैं मांडया के लोगों के सामने सारी बातें रखूंगा.

Advertisement
Advertisement