scorecardresearch
 

क्या दिग्विजय को चुनौती देने के लिए भोपाल से शिवराज को उतारेगी BJP?

कांग्रेस ने भोपाल से अपने सबसे अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. अब बीजेपी के सामने ये चुनौती है कि वो दिग्विजय जैसे बड़े नेता के सामने किस चेहरे को भोपाल से उतारती है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisement

भोपाल सीट से कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. चूंकि बीजेपी कई सालों से यहां जीतती आई है, ऐसे में इस बार बीजेपी के पास दिग्विजय के सामने चुनाव लड़वाने के लिए फिलहाल कोई सबसे बड़ा चेहरा अगर है, तो वो हैं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज सिंह चौहान 13 सालों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. वहीं, भोपाल में बाहरी उम्मीदवार का बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भले ही विरोध कर रहे हों लेकिन शिवराज के खड़े होने पर सभी उनका समर्थन करेंगे, क्योंकि उनकी स्वीकार्यता ज्यादा है.

सोमवार को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, जिसके लिए दोपहर को शिवराज दिल्ली रवाना हो जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में मुहर लग जाएगी कि दिग्विजय सिंह के सामने बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को खड़ा करेगी या किसी अन्य बड़े नेता को टिकट देगी.  

Advertisement

बीजेपी का गढ़ भोपाल लोकसभा सीट

भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सबसे मजबूत किलों में से एक है, जहां 30 साल से बीजेपी का कब्जा है. साल 1989 लोकसभा चुनाव में भोपाल से बीजेपी पहली बार जीत हासिल की थी उसके बाद से अभी तक हुए सभी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को मात दी है.

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के आलोक संजर ने साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. बता दें कि भोपाल संसदीय सीट पर करीब 20 लाख वोटर हैं और इनमें से करीब 5 लाख मुस्लिम वोटर हैं, ऐसे में  दिग्विजय सिंह को यहां विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है. हालांकि, शिवराज सिंह चौहान अगर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो तस्वीर बदल सकती है, क्योंकि शिवराज की छवि मुस्लिम समुदाय में भी काफी अच्छी बनी हुई है. ऐसे में उनके वोट बैंक में सेंध लगा पाने में बीजेपी कामयाब हो सकती है.

Advertisement
Advertisement