scorecardresearch
 

भाजपा-कांग्रेस के 83 फीसदी से ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति

संख्या के मामले में भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने सबसे ज्यादा करोड़पतियों को टिकट दिया है, लेकिन अगर प्रतिशत की बात करें तो कई पार्टियां हैं जो इन तीनों को पीछे छोड़ रही हैं. हमारी पड़ताल में सामने आया कि तीन ऐसी पार्टियां हैं जिन्होंने सिर्फ करोड़​पतियों को टिकट दिए हैं. आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), पंजाब की शिरोमणि अकाली दल (SAD) और तमिलनाडु की आल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के सभी प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement
X
भाजपा कांग्रेस के 83 फीसदी से ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति
भाजपा कांग्रेस के 83 फीसदी से ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति

Advertisement

2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर निगाह डालें तो चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आते हैं.  इंडिया टुडे डाटा इं​टेलीजेंस यूनिट (DIU) ने सभी प्रत्याशियों के हलफनामे के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो सामने आया कि चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों में 30 फीसदी के पास एक करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है.

इस चुनाव में सबसे ज्यादा करोड़पतियों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मैदान में उतारा है. बीजेपी ने 363 करो​ड़पतियों को टिकट दिए हैं. दूसरा नंबर कांग्रेस का है, जिसने कुल 349 करो​ड़पतियों को टिकट बांटे हैं. मायावती की बसपा ने 129 करोड़पतियों को टिकट दिया है.

सबसे अमीर कौन?

संख्या के मामले में भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने सबसे ज्यादा करोड़पतियों को टिकट दिया है, लेकिन अगर प्रतिशत की बात करें तो कई पार्टियां हैं जो इन तीनों को पीछे छोड़ रही हैं. हमारी पड़ताल में सामने आया कि तीन ऐसी पार्टियां हैं जिन्होंने सिर्फ करोड़​पतियों को टिकट दिए हैं. आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP), पंजाब की शिरोमणि अकाली दल (SAD) और तमिलनाडु की आल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कझगम (AIADMK) के सभी प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement

इन तीन पार्टियों के बाद नंबर आता है तमिलनाडु की ही पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) का, जिसके 96 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी 90.4 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी उतारे हैं. आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस के 88 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. भाजपा के कुल प्रत्याशियों में करोड़पतियों का प्रतिशत 83.4 है, जबकि कांग्रेस के 83.1 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. बसपा के 129 प्रत्या​शी करोड़पति हैं लेकिन यह उसके कुल प्रत्याशियों का 33.8 फीसदी है. इस तरह परसेंट के हिसाब से देखें तो बसपा के पास सबसे कम करोड़पति हैं.

coins-01_051519124358.jpgइन पार्टियों के पास हैं सबसे ज्यादा धन

निर्दलीय प्रत्याशियों में करोड़पतियों का फीसदी 13.7 है. दिलचस्प है कि 'आम आदमी' की राजनीति करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के भी 60 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं.

कौन हैं टॉप 10 करोड़पति?

rch-candidates-01_051519124126.jpgधनी प्रत्याशियों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव लड़ रहे करोड़पतियों में से अगर टॉप 10 पर निगाह डालें तो इनमें से छह प्रत्याशी कांग्रेस के हैं. इसके अलावा टॉप 10 में दो वाईएसआर कांग्रेस के, एक टीडीपी और एक निर्दलीय प्रत्याशी है. इस चुनाव में बिहार के पा​टलिपुत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1,107 करोड़ घोषित की है. उनके बाद तेलंगाना में  कांग्रेस के केवी रेड्डी दूसरे नंबर पर हैं जिनकी कुछ संपत्ति 895 करोड़ है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की संपत्ति 660 करोड़ है. तमिलनाडु के एच वसंतकुमार की कुल संपत्ति 417 करोड़ है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुल संपत्ति 374 करोड़ है.

Advertisement

इन टॉप 10 करोड़पतियों में से सात ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है. इनमें से दो 12वीं पास हैं और एक सिर्फ 10वीं पास. इन टॉप 10 में से आठ प्रत्याशी बिजनेस से जुड़े हैं, एक प्रत्याशी वेतनभोगी और एक राजनीति में है.

किस राज्य में सबसे ज्यादा करोड़पति?

अरुणाचल प्रदेश में करोड़पति प्रत्याशियों का फीसदी सर्वाधिक है. इस राज्य से कुल 12 प्रत्या​शी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें से 10 करोड़पति हैं. इसके बाद मेघालय, मिजोरम, दमन और दीव, लक्ष्यद्वीप और नागालैंड हैं. हालांकि, इन राज्यों में सीटें कम होने के कारण प्रत्याशियों की संख्या भी कम है, इसलिए प्रतिशत के मामले में यह ज्यादा है. हमने बड़े राज्यों का भी आंकड़ा एकत्र किया. बड़े राज्यों में जम्मू और कश्मीर 48 फीसदी, हिमाचल प्रदेश 45 फीसदी, उत्तराखंड 42 फीसदी, आंध्र प्रदेश 42 फीसदी, हरियाणा 39 फीसदी, और उत्तर प्रदेश 38 फीसदी के साथ टॉप पर है.

तेलंगाना ऐसा राज्य है जहां पर सबसे कम करोड़पति प्रत्याशी हैं. तेलंगाना में सिर्फ 17.5 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं, जबकि गुजरात में 20 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. केरल में 21 प्रतिशत, त्रिपुरा में 21 प्रतिशत, तमिलनाडु में 23 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 23 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement