scorecardresearch
 

अहलूवालिया अब वर्धमान से लड़ेंगे चुनाव, विरोध के बाद दार्जिलिंग से कट गया था टिकट

पिछले लोकसभा चुनाव में अहलूवालिया तृणमूल कांग्रेस के बाइचुंग भूटिया को हराकर सांसद बने थे. बताया जा रहा था कि स्थानीय संगठन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट अहलुवालिया के रवैये से नाराज थे. इसकी वजह से पार्टी ने अहलूवालिया को दार्जिलिंग से टिकट नहीं दिया.

Advertisement
X
 केंद्रीय मंत्री सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया
केंद्रीय मंत्री सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल की बर्द्धमान-दुर्गापुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. मौजूदा लोकसभा में 67 वर्षीय अहलूवालिया इसी राज्य में दार्जिलिंग सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार बीजेपी ने दार्जिलिंग से राजू बिष्ट को टिकट दिया है. राजू बिष्ट सूर्या रोशनी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में अहलूवालिया तृणमूल कांग्रेस के बाइचुंग भूटिया को हराकर सांसद बने थे. बताया जा रहा था कि स्थानीय संगठन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट अहलूवालिया के रवैये से नाराज थे. इसकी वजह से पार्टी ने अहलूवालिया को दार्जिलिंग से टिकट नहीं दिया. बहरहाल अब उन्हें वर्धमान-दुर्गापुर से टिकट दिया गया है. पार्टी जारी बयान में इसकी जानकारी दी है. वहीं पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से आशीष कुमार विश्वास को टिकट दिया है.  

Advertisement

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने बयान जारी कर कहा था कि उसे दो स्थानीय संगठनों गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट का भी समर्थन मिला है. इसमें कहा गया कि दो गोरखा संगठनों के नेताओं ने बीजेपी महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की.

अहलूवालिया ने बीजेपी नेतृत्व से दार्जिलिंग के अलावा पश्चिम बंगाल की ही किसी और से सीट चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. जीजेएमएम (गुरुंग गुट) और जीएनएलएफ ने पहले ही बीजेपी को बता दिया कि वे उन्हें फिर से उम्मीदवार के रूप में नहीं चाहते हैं.

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजू सिंह बिष्ट दार्जिलिंग सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. एसएस अहलूवालिया ने अमित शाह को लिखे पत्र में दार्जिलिंग से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की दुर्गापुर लोकसभा सीट से एस एस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की रविवार को घोषणा कर दी. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अहलूवालिया ने कहा कि वह इस सीट से उन्हें नामांकित करने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हैं. उन्होंने कहा कि इस सीट से उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखें. उन्होंने कहा, मैंने अपने छात्र जीवन के दिन वहां बिताए. मैं बर्धमान विश्वविद्यालय में छात्र कार्यकर्ता था. मेरी उम्मीदवारी इस स्थान के लोगों की सेवा करने का मेरे लिए अवसर है. इसके साथ ही पार्टी ने सात चरणों के लोकसभा चुनाव के लिए 408 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे और मतगणना 23 मई को होगी.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement