scorecardresearch
 

MP बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कमलनाथ की शिकायत

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग में मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की है.

Advertisement
X
कमलनाथ
कमलनाथ

Advertisement

आचार संहिता लागू होने के बाद बीएसपी के पूर्व विधायक को मंत्रालय में कमल नाथ द्वारा कांग्रेस में शामिल कराए जाने को लेकर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग में मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत की है. दरअसल 14 मार्च बीएसपी के दिमनी से पूर्व विधायक बलबीर सिंह डंडोतिया को कांग्रेस में शामिल करवाया था.

डंडोतिया की जॉइनिंग मंत्रालय के पांचवे तल पर कराई गई. खुद डंडोतिया ने एक वीडियो में इसका जिक्र किया है और इस वीडियो के सामने आने के बाद ही बीजेपी ने कमलनाथ पर मंत्रालय का और पद और शक्तियों का गैर कानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के मुताबिक कमलनाथ का यह कृत्य मुख्यमंत्री पद की शक्तियों और शासकीय कार्यालय यानी मंत्रालय का दुरुपयोग है. इसके साथ ही बीजेपी ने इसे देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया है.

Advertisement

बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीएसपी के पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया को उनके समर्थकों को मंत्रालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दी गयी जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग को एक वीडियों भी सौंपा है.

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रालय में बैठकर अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर रहे है. 10 मार्च से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पार्टी की चुनाव संबंधी बैठकें मंत्रालय में हो रही है.

मंत्रालय को कांग्रेस मुख्यालय में बदल दिया गया है. शिकायत के साथ मांग की है कि 10 मार्च के बाद से मंत्रालय में लागे सीसीटीवी फूटेज के साथ ही मंत्रालय में किन-किन व्यक्तियों को प्रवेश दिया गया है उसकी जांच की जाए.

Advertisement
Advertisement