scorecardresearch
 

पहली लिस्ट में बीजेपी ने UP के 6 सांसदों के काटे टिकट, उतारे नए उम्मीदवार

बीजेपी ने अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी पहले की सीटों पर दोबारा किस्मत आजमाएंगे.

Advertisement
X
अमित शाह और पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI)
अमित शाह और पीएम मोदी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने होली की शाम जारी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इनमें से अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ की अपनी पहले की सीटों पर दोबारा किस्मत आजमाएंगे. वहीं पार्टी ने वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है.    

इन सांसदों का पत्ता कटा

मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. संभल के सांसद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया है. फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया. जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 अनुसूचित जाति और 2 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं.

Advertisement

नया प्रत्याशी किसे बनाया?

बीजेपी की गुरुवार को जारी पहली सूची में कृष्णा राज (शाहजहापुर, सुरक्षित) और राम शंकर कठेरिया (आगरा, सुरक्षित) के अलावा अंशुल वर्मा  (हरदोई, सुरक्षित), बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी), अंजू बाला (मिश्रिख सुरक्षित) और सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा गया है. इन सीटों पर जो नए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा, परमेश्वर लाल सैनी संभल, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, जयप्रकाश रावत हरदोई, अशोक रावत मिश्रिख और अरुण सागर शाहजहांपुर से शामिल हैं.

वहीं पार्टी ने वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा की सीट से स्मृति ईरानी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बीजेपी के एक नेता के हवाले से बताया कि राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं और बाकी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.

इन दिग्गजों को मिला मौका

बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल (सहारनपुर), संजीव कुमार बालियान (मुजफफरनगर), कुंवर भारतेंद्र सिंह (बिजनौर), राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ), सत्यपाल सिंह (बागपत), विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं. इनमें वीके सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री हैं. वर्तमान में बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, संजीव कुमार बालियान (मुजफ्फरनगर), राघव लखनपाल (सहारनपुर), राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ), सत्यपाल सिंह (बागपत), विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

साक्षी महाराज को मिला टिकट

बीजेपी ने उन्नाव से अपने वर्तमान सांसद साक्षी महाराज को भी एक बार फिर उसी सीट से टिकट दिया है. हाल ही में साक्षी ने धमकी भरे अंदाज में पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें दोबारा टिकट उन्नाव से नहीं दिया गया तो पार्टी के लिए इस बार परिणाम अच्छे नहीं होंगे. इसके अलावा पार्टी ने पहली सूची में जिन लोगों को जगह दी है उनमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली से तथा मथुरा से हेमामालिनी का नाम भी शामिल हैं.

वीवीआईपी सीटों पर बीजेपी को मिले वोट

पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में नरेंद्र मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे. मोदी ने यह चुनाव 3,71,784 वोटों से जीता था. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की सीट पर राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2,72,749 वोटों से शिकस्त दी थी. रीता जोशी को 2,88,357 वोटों से संतोष करना पड़ा था. वीवीआईपी सीट अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी बीजेपी की स्मृति ईरानी को 3,00,748 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस ने अपनी इस परंपरागत सीट को 1,07,903 वोटों से जीता था.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफफ्फरनगर, सहारनपुर और कैराना शामिल हैं. पार्टी ने अभी कैराना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर बीजेपी उप चुनाव हार गई थी.

Advertisement
Advertisement