scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस छोड़ BJP में आने का इनाम, 3 नेताओं को मिला टिकट

कांग्रेस से हाल में भाजपा में शामिल हुए उमेश जाधव गुलबर्गा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनौती देंगे.

Advertisement
X
कर्नाटक में तीन नए चेहरों को टिकट (फाइल फोटो- मल्लिकार्जुन खड़गे, पीटीआई)
कर्नाटक में तीन नए चेहरों को टिकट (फाइल फोटो- मल्लिकार्जुन खड़गे, पीटीआई)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 185 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में सबकी नजर उन चेहरों पर भी है जिन्होंने अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ बीजेपी का रुख किया है. टिकट की उम्मीद में आए दूसरे पार्टी के नेताओं को कर्नाटक में निराशा नहीं मिली है. कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए उमेश जाधव गुलबर्गा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने कर्नाटक में 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

साथ ही कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में आए ए मंडू और देवेंद्रप्पा को भी हासन और बेल्लारी सीट से टिकट दिया गया है. भाजपा की इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों में से 14 उम्मीदवार मौजूदा सदस्य हैं.

केन्द्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा बेंगलुरू उत्तर से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही रमेश जिगाजिनगी को बीजापुर और अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ से अपना भाग्य आजमाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेन्द्र को शिमोगा से टिकट दिया गया है.

Advertisement

पार्टी की ओर से घोषित अन्य उम्मीदवारों में सुरेश अंगडी (बेलगाम), पीसी गद्दीगौदर (बागलकोट), भगवंत कुबा (बीदर), शिवकुमार उदासी (हावेरी), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और सिद्देश्वर (दावनगेरे) शामिल हैं.

इनके अलावा शोभा करंदलाजे (उडुपी-किकमगुर), नलिन कुमार काटेल (दक्षिण कन्नड़), नारायण स्वामी (चित्रदुर्ग), बसवाराजू (तुमकुर), प्रताप सिम्हा (मैसूर) श्रीनिवास प्रसाद (चामराजनगर) , पीसी मोहन (बेंगलुरू सेंट्रल) और बी गौडा (चिक्काबल्लापुर) शामिल हैं. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को 14-14 सीटों पर मतदान होगा.

आडवाणी की सीट शाह के हवाले

बता दें होली की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सचिव जेपी नड्डा ने पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. बाद में दमन एंड दीव के लिए भी एक नाम की घोषणा की गई. इस तरह बीजेपी ने घोषित उम्मीदवारों की संख्या अब 185 हो गई है. इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के गांधीनगर से सांसद लाल कृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है. उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरेंगे.

यूपी के इन सांसदों को मिली निराशा

मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एसपी बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. संभल के सांसद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया है. फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया. जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 अनुसूचित जाति और 2 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं.

Advertisement
Advertisement