scorecardresearch
 

मतदाता को डराते BJP विधायक का वीडियो हुआ वायरल, आयोग ने दिया नोटिस

चुनाव आयोग ने गुजरात बीजेपी के दंबग नेता मधु श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है. दरअसल, मधु श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो मतदाता को धमकाते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी के दंबग नेता मधु श्रीवास्तव
बीजेपी के दंबग नेता मधु श्रीवास्तव

Advertisement

वडोदरा चुनावी सभा में नेताजी के बिगड़े बोल के चलते सोमवार को चुनाव आयोग ने गुजरात बीजेपी के दंबग नेता मधु श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है. यही नहीं मधु श्रीवास्तव को अगले तीन दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देने के लिए भी कहा गया है.

दरअसल, दो दिन पहले वडोदरा के झगड़िया विधानसभा के विधायक मधु श्रीवास्तव वडोदरा में कार्यलय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे, जहां से उनका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में मधु श्रीवास्तव मतदाताओं को धमकी देते दिख रहे थे.

श्रीवास्तव ने वाघोडिया में रहने वाले बाहरी मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा कि यदि कमल को वोट नहीं दिया तो ठिकाने लगा देंगे. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही कांग्रेस हरकत में आई थी और कांग्रेस ने मतदाता को डराने धमकाने का आरोप मधु श्रीवास्तव पर लगाया था, जिसे लेकर कांग्रेस के वडोदरा के उम्मीदवार प्रशांत पटेल ने चुनाव आयोग में कम्पलेन भी फाइल की थी. उन्हीं की शिकायत पर आज चुनाव आयोग ने मधु श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है. हालांकि, नोटिस मिलने के बाद मधु का कहना है कि उनका वकील ही इस पूरे मामले में चुनाव आयोग को जवाब देगा.

Advertisement

दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब वडोदार के भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट के मध्यस्थ कार्यालय को शुरू किया गया था. उसी वक्त मधु श्रीवास्तव लोगों के बीच भाषण देने खड़े हुए थे और उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को बूथ के भीतर कमल का निशान ही निकलना चाहिए. साथ ही कहा कि यदि कमल का निशान नहीं निकलेगा, तो कान खोलकर सुन लें, गौरकानूनी रूप से रहने वाले लोगों को ठिकाने लगा देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वे चुनाव भले ही लड़ नहीं रहे हों, लेकिन दादागीरी करते हुए ये कह रहे हैं.

ये पहली बार नहीं है जब मधु अपने बिगड़े बोल की वजह से चर्चा में हैं. इससे पहले मधु श्रीवास्तव ने भाजपा में वडोदरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, तब भी उन्होंने काफी भला बुरा कहा था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement