तमाम एग्जिट पोल्स के अनुमानों से उत्साहित बीजेपी ने 23 मई की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. कल यानी मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बैठक बुलाई है. अमित शाह ने एनडीए के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और उनके साथ सरकार बनाने की रणनीति तैयार करेंगे.
अमित शाह के इस बैठक में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान समेत सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में सहयोगियों से कहा जाएगा कि 24 तारीख को एनडीए के सभी विजयी उम्मीदवार देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएं.3 जून से पहले सरकार का गठन
एग्जिट पोल के अनुमान पक्ष में आने के बाद से ही बीजेपी ने मोदी सरकार पार्ट-2 बनाने की कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रणनीति तैयार कर रहे हैं. अगर अनुमान के मुताबिक ही नतीजे आते हैं तो 25 मई को संसदीय दल की बैठक की जा सकती है और इसके बाद सरकार का गठन हो सकता है. मौजूदा मोदी सरकार का कार्यकाल 3 जून को पूरा हो रहा है.
एग्जिट पोल में 339-365 सीटों का अनुमान
बता दें, आजतक- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं. जबकि UPA को इस चुनाव में 77 से 108 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय और अन्य दलों को 69 से 95 सीट मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल के सामने आने के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में जश्न का माहौल है.