scorecardresearch
 

BJP विधायक सुरेंद्र के बिगड़े बोल- सपना चौधरी की तरह सोनिया भी इसी पेशे से थीं

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुलजी ने नर्तकी सपना चौधरी को अपना लिया है. अच्छी बात है कि वे अपने कुल परंपरा को आगे बढ़ाएं. उनकी माता जी भी इटली में इसी पेशे से थीं. जैसे उनके पिताजी ने सोनियाजी को अपना बना लिया था, आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बनाकर नई पारी की शुरुआत करें, इसके लिए आपको साधुवाद.

Advertisement
X
भाजपा विधायक, यूपी
भाजपा विधायक, यूपी

Advertisement

चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही बयानों की राजनीति तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस में शामिल हुई सपना चौधरी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की. विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि राहुलजी ने नर्तकी सपना चौधरी को अपना लिया है. अच्छी बात है कि वे अपने कुल परंपरा को आगे बढ़ाएं. उनकी माता जी भी इटली में इसी पेशे से थीं. जैसे उनके पिताजी ने सोनियाजी को अपना बना लिया था, आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बनाकर नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करें, इसके लिए आपको साधुवाद.

1:16 मिनट के वीडियो में सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि भारत की जनता कभी भी नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देगी. इसलिए देश चलाने का काम मोदीजी जैसे चरित्रवान और ईमानदार नेता के हाथ में होगा. नर्तकी के आने से भारत की राजनीति में कोई असर नहीं होगा. मुझे खुशी है कि राहुलजी अब नेताओं से भरोसा उठाकर नर्तकी पर भरोसा करना शुरू कर रहे हैं. अच्छा तो अब यह होगा  कि सास और बहू दोनों एक ही कल्चर और एक ही पेशे से होंगी तो कांग्रेस की कमान एक स्वरूप, एक रूप और एक ही नक्शे से संचालित होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से विधायक हैं, वह लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. लगातार उनकी टिप्पणियां विवादों का कारण बनती हैं. इससे पहले उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि मायावती खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वो क्या हमारे नेता को शौकीन कहेंगी. सुरेंद्र सिंह बोले कि मायावती की उम्र हो गई है, फिर भी वह अपने आप को जवान साबित करती हैं. इससे पहले, पिछले साल जब पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब उन्होंने कहा था कि दलितों को आसमान पर नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा उन्नाव रेप केस को लेकर भी सुरेंद्र सिंह की टिप्पणी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
Advertisement