scorecardresearch
 

Exit Poll से गदगद राम माधव बोले- नायडू ढूंढ रहे नौकरी, विपक्ष बनाए अगले 5 साल की रणनीति

एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी महासचिव राम माधव ने कहा कि बीजेपी 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 300 और एनडीए 350 सीट जीतेगा. राम माधव ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में एनआरसी और सिटीजन चार्टर को लेकर जो गलतफहमियां थीं, वह दूर कर दी गई हैं. हम वहां बहुत अच्छी सीटें जीत रहे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी महासचिव राम माधव।
बीजेपी महासचिव राम माधव।

Advertisement

एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी महासचिव राम माधव ने कहा कि बीजेपी 2014 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 300 और एनडीए 350 सीट जीतेगा. राम माधव ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में एनआरसी और सिटीजन चार्टर को लेकर जो गलतफहमियां थीं, वह दूर कर दी गई हैं. हम वहां बहुत अच्छी सीटें जीत रहे हैं. पहली बार बीजेपी अपने दम पर अरुणाचल में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जम्मू कश्मीर में तीन, जम्मू की दोनों सीट और लद्दाख की सीट जीतेगी.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए राम माधव ने कहा कि चुनाव से पहले देश की जनता ने देखा कि विपक्षी पार्टियों ने कैसे ड्रामा किया. पूरे देश में किसी भी राज्य में महागठबंधन नहीं बन पाया है और न ही नतीजों के बाद बनेगा. अब भी ये ईवीएम को दोष देंगे. लेकिन देश की जनता ने अपना मूड चुनाव से पहले बता दिया है. माधव ने आगे कहा, चंद्रबाबू नायडू 23 मई के लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष अगले पांच साल की रणनीति बनाएगा. पार्टी महासचिव ने कहा, बंगाल के नतीजे सभी को चौंका देंगे. बंगाल में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा समर्थन मिला है. उत्तर प्रदेश जैसा 2014 में था, बंगाल 2019 में वैसा होगा.

Advertisement

19 मई को सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसमें भाजपा की अगुआई वाले एनडीए को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान है. आजतक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ कराए सर्वे में एनडीए को 339-365 सीट, यूपीए को 77-108 सीट, सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीट और अन्य को 59 से 79 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. देश के मूड को भांपने के लिए आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में 543 सीट पर 7 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement