लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. ममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीट घटेंगी और 7 राज्यों में उसे एक भी सीट हासिल नहीं होगी. भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास हिल रहा है. टीएमसी चीफ ने कहा कि पिछले 5 चरणों में बीजेपी ने खराब प्रदर्शन किया है और वह वोटों के लिए वह पश्चिम बंगाल से आस लगा रही है.
एक जनसभा में ममता ने कहा कि बीजेपी को बहुमत कहां से मिलेगा. यूपी में उसकी सीटें 73 से घटकर 13 या 17 पहुंच जाएंगी. ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, केरल और आंध्र प्रदेश में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सीट घटेंगी. लोगों से बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील करते हुए ममता ने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है और उनकी हार तय है.
सीएम ने लोगों से प.बंगाल की सभी 42 सीट टीएमसी को देने की अपील की. उन्होंने कहा, ज्यादा सीटें मिलने से नई सरकार बनने में पार्टी का कंट्रोल ज्यादा होगा. बीजेपी के अलावा ममता बनर्जी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस और माकपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, कुछ लोग सुबह भाजपा, दोपहर में कांग्रेस और रात में माकपा के समर्थक बन जाते हैं. तीनों में से किसी को भी वोट देना बेकार है.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बहुत बातें कहीं और पीएम बन गए. लेकिन 5 साल में क्या काम किया. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ टीएमसी में ही बीजेपी से मुकाबला करने का दम है. बीजेपी ने पूरे देश को डराकर रखा हुआ है और प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स, सीबीआई और आरबीआई जैसी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. ममता ने आरोप लगाया कि कपड़े, घर और खाना देने की बजाय बीजेपी ने योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग का गठन किया और दिखाया कि दंगे कैसे कराए जाते हैं. इससे गोरक्षा और भीड़ हिंसा शुरू हुई. ममता ने कहा कि नाथूराम गोडसे (महात्मा गांधी का हत्यारा) अब भाजपा नेता है. वे अब नेताजी को भूल चुके हैं, जिन्होंने जय हिंद का नारा दिया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर