बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भावी प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया जा रहा है. मायावती के 63वें जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने उन्हें देश का अगला पीएम बता दिया. मायावती के पीएम पद की दावेदारी पर बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी सवाल खड़े कर रही हैं. बीजेपी ने जहां देश को गुमराह करने की बात कही तो वहीं शरद यादव ने कहा कि ये सपना बहुत बड़ा है.
बता दें कि बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदोरिया ने पार्टी अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी थी और लिखा, 'भारत की भावी प्रधानमंत्री बहन मायावती जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं'. यह ट्वीट एक पोस्टर के तौर पर किया गया है जिसमें मायावती के फोटो के साथ मैसेज लिखा हुआ है.
मायावती को पीएम की दावेदारी पर बीजेपी नेता और योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्षी दल और उनके नेता खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्र के लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी 2019 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.
अखिलेश के साथ मायावती के गठबंधन करने श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी भरोसेमंद नहीं है और आने वाले दिनों में मायावती को इसका बात का एहसास भी होगा. अखिलेश यादव अपने ही पिता और चाचा के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे में वह मायावती के समर्थक कैसे हो सकते हैं. 2019 के चुनाव के बाद मायावती के पास सपा के साथ गठबंधन का अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं होगा.
बता दें कि अखिलेश यादव और मायावती ने शनिवार को साझा प्रेस कान्फ्रेंस करके सपा-बसपा गठबंध का एलान किया था. इस दौरान जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से प्रधानमंत्री पद के सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगला पीएम उत्तर प्रदेश से होगा और नया होगा. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. अखिलेश यही बात काफी दिनों से दोहरा रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पिता और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पीएम बनाने की बात करते रहे हैं.