बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को भुवनेश्वर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला किया. उन्होंने दोनों दलों पर अमीरों को फायदा पहुंचाते हुए दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
ओडिशा की राजनाधी भुवनेश्वर में एक रैली से अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करते हुए बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर जल्दबाजी में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पेश करने और उसे उचित तरीके से लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जिससे देश के युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नोटबंदी लागू करने पर बीजेपी के नेतृत्व की अगुवाई एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्दबाजी में उठाए गए इस कदम से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों का शोषण हुआ है. मायावती ने कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा दोनों भ्रष्ट हैं. कांग्रेस बोफोर्स घोटाले में अपनी संलिप्तता के लिए खबरों में थी तो बीजेपी सरकार राफेल सौदे में फंसी हुई है.’
दोनों राष्ट्रीय पार्टियों पर बरसते हुए बसपा सुप्रीमो ने उन पर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्गों के विकास के लिए कभी काम ना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘दलितों की ओर उनकी भेदभावपूर्ण मानसिकता अब भी नहीं बदली है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान बेरोजगारी काफी बढ़ गई है.
हालांकि, ओडिशा में बसपा की मौजूदा काफी सीमित है लेकिन पार्टी हाल के समय में राज्य में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़ रही है. साल 2014 में बसपा ने राज्य में 147 विधानसभा सीटों में से 113 पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे केवल 0.86 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार पार्टी के कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ओडिशा में विधानसभा चुनाव चार चरणों 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ होने हैं. 23 मई को देशभर के नतीजों के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर