scorecardresearch
 

बक्सर संसदीय सीट पर कुल 55.30 फीसदी वोटिंग दर्ज

इस संसदीय सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने अश्विनी कुमार चौबे को टिकट दिया है. आरजेडी ने जगदानंद सिंह और बहुजन समाज पार्टी ने सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है.

Advertisement
X
मतदान की फाइल फोटो (PTI)
मतदान की फाइल फोटो (PTI)

Advertisement

बिहार के बक्सर में रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. यहां पर सातवें और आखिरी चरण के तहत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बक्सर संसदीय सीट पर कुल 55.30 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. अंतिम चरण की वोटिंग के तहत देश में कुल 64.77 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं बिहार में कुल 53.36 फीसदी वोट पड़े

इस संसदीय सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने अश्विनी कुमार चौबे को टिकट दिया है. आरजेडी ने जगदानंद सिंह और बहुजन समाज पार्टी ने सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है. 

इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और अश्विनी चौबे सांसद हैं. कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में बंटी बक्सर संसदीय सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 1996 से अब तक (अपवाद में 2009 का चुनाव जिसमें आरजेडी की जीत हुई) यहां बीजेपी जीतती रही है और लालमुनि चौबे लगातार 4 बार सांसद रह चुके हैं. 2009 में यहां 46.69 फीसदी वोटिंग हुई थी.

बक्सर लोकसभा में विधानसभा की 6 सीटें हैं. इनके नाम हैं-ब्रह्मपुर, राजपुर, बक्सर, रामगढ़, डुमरांव और दिनारा. इसमें राजपुर सीट एससी के लिए आरक्षित है. शुरू से लोकसभा चुनाव का ब्योरा देखें तो 1952 और 1957 में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार कमल सिंह जीते जबकि 1962, 1967 और 1971 में कांग्रेस को जीत मिली. 1977 में जनता पार्टी आई लेकिन उसके बाद 1980, 1984 में कांग्रेस की फिर वापसी हुई. हालांकि कांग्रेस 84 के बाद यहां नहीं लौटी. 1989, 1991 में कम्युनिस्ट पार्टी, 1996, 1998, 1999, 2004 में बीजेपी जीती और 2009 में आरजेडी के जगदानंद सिंह सांसद बने. 2014 में आरजेडी हार गई और बीजेपी के अश्विनी चौबे सांसद चुने गए.

Advertisement

17 अप्रैल 2014 को हुए चुनाव में कुल 889152 वोट पड़े. वोटर टर्नआउट 54.19 प्रतिशत था और इसके लिए 1620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. इसमें 1640671 वोटरों ने हिस्सा लिया. इनमें 53.5 प्रतिशत पुरुष और 46.5 प्रतिशत महिला वोटर थे. बक्सर का सेक्स रेश्यो 869 है.

पहले स्थान पर अश्विनी चौबे रहे जिन्हें 319012 वोट मिले. कुल वोटों का यह 35.92 प्रतिशत था. दूसरे नंबर पर आरजेडी के जगदानंद सिंह रहे जिन्हें 186674 (21.02 प्रतिशत) वोट मिले. इन दोनों उम्मीदवारों के बीच वोट का अंतर काफी ज्यादा था. तीसरे स्थान पर बीएसपी के ददन यादव थे जिन्हें 184788 (20.8 प्रतिशत) वोट मिले. इस हिसाब से बक्सर सीट पर असली लड़ाई आरजेडी और बीएसपी के बीच थी. चौथे स्थान पर जेडीयू के श्याम लाल रहे थे जिन्हें 117012 (13.17 प्रतिशत) वोट मिले. पांचवें स्थान पर सीपीआईएमएल की इंदु सिंह थीं. कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे.

बीजेपी के अश्विनी चौबे ने आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ 132338 वोटों से जीत दर्ज की. जीत का यह आंकड़ा 14.9 प्रतिशत का था. यहां कई फ्रंट पर लड़ाई थी जिसमें बीजेपी, आरजेडी, बीएसपी और जेडीयू ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन बीजेपी आसानी से निकल गई.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement