scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली, पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक जीते सेलिब्रिटी

2019 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट पर कई सितारे सांसद बनने में सफल रहे. पश्चिम बंगाल में ऐसे चेहरे ज्यादा चुनाव में उतरे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली, पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक कई सितारे जीते हैं. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने अनुभवी नेताओं की जगह कई सितारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा, जिसमें से कई को जीत मिली.

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर जहां सांसद बनने में सफल रहे, वहीं बीजेपी के टिकट पर गायक हंसराज हंस भी दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से चुने गए. जबकि पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को उतारा था, उन्हें भी जीत मिली.

पश्चिम बंगाल की बात करें तृणमूल कांग्रेस में शामिल हस्तियों ने बीजेपी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. टीएमसी के टिकट पर पांच हस्तियों ने लोकसभा चुनाव जीता, जबकि भाजपा के दो सेलिब्रेटी कैंडीडेट जीते. आसनसोल सीट पर तृणमूल से मैदान में उतरी अभिनेत्री मुनमुन सेन को बीजेपी नेता और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने 197637 वोटों से हराया.ममता बनर्जी ने मुनमुन सेन को बांकुरा की जगह आसनसोल से बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उतारा था. सेन 2014 में बांकुरा सीट से जीती थीं.

Advertisement

बशीरहाट में नुसरत जहां रुही ने बीजेपी के सायंतन बसु को जहां 3,50,369 वोटों से हराया, जबकि जाधवपुर में मिमी चक्रवर्ती ने 2,95,239 वोटों के अंतर से भारी जीत दर्ज की. मौजूदा टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्म अभिनेता देव और शताब्दी रॉय ने घाटल और बीरभूम सीट से फतह हासिल की.

 

Advertisement
Advertisement