scorecardresearch
 

Chandauli Lok Sabha Chunav Result 2019: महेंद्र नाथ पांडेय को फिर मिला चंदौली का ताज

Lok Sabha Chunav Chandauli Result 2019 चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र नाथ पांडे 5,10,733 वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, समाजवादी पार्टी के संजय सिंह चौहान 4,96,774 वोटों से दूसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
X
Chandauli Lok Sabha Election Result 2019
Chandauli Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र नाथ पांडे 5,10,733 वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, समाजवादी पार्टी के संजय सिंह चौहान 4,96,774 वोटों से दूसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर 19 मई को कुल 60.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार उत्तर प्रदेश की चन्दौली लोकसभा सीट से 13  उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

chandauli_052419041554.jpg

 

Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में चंदौली से बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडे ने बाजी मारी थी. उन्होंने बसपा के अनिल कुमार मौर्य को 1,56,756 मतों के अंतर से हराया था. महेंद्र नाथ पांडे को 4,14,135 मत (42.23%) मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल को 2,57,379 मत (26.25%) हासिल हुए थे. इस चुनाव में 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. सपा के रामकिशुन तीसरे और कांग्रेस के तरुण चौथे नंबर पर रहे थे. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इरशाद ने पांचवें स्थान पर रहे थे. चंदौली लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र (मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, अजगरा और शिवपुर) आते हैं जिसमें अजगरा रिजर्व सीट है.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 : देखें पल-पल का अपडेट

चंदौली पूर्व में बिहार, उत्तर-पूर्व में गाजीपुर, दक्षिण में सोनभद्र, दक्षिण-पूर्व में बिहार और दक्षिण-पश्चिम में मिर्जापुर की सीमाओं से घिरा है. यह देश के सबसे पिछड़े जिलों में आता है. 2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने देशभर के 640 जिलों में सबसे पिछड़े जिलों की एक सूची जारी की जिसमें 250 पिछड़े जिलों में इस जिले को भी रखा गया था. यह उत्तर प्रदेश के उन 34 जिलों में से एक है जिसे बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड प्रोग्राम (BRGF) के तहत अनुदान दिया जाता है.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के अनुसार चंदौली की जनसंख्या करीब 20 लाख (1,952,756) है जिसमें 10 लाख (1,017,905) से ज्यादा पुरुष और साढ़े 9 लाख (934,851) महिलाएं हैं. यहां पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की एक बड़ी आबादी रहती है.

जनगणना 2011 के अनुसार इस जिले में अनुसूचित जाति की आबादी 4,46,786 है जबकि अनुसूचित जनजाति लोगों की आबादी 41,725 है. लिंगानुपात देखा जाए तो यहां पर प्रति 1,000 पुरुषों पर 918 महिलाएं हैं. इस जिले की साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. 71.48 फीसदी आबादी यहां साक्षर है जिसमें 81.72 फीसदी पुरुष और 60.35 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement