कभी खुद को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का बेटा बताने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का अब उन पर ही हमलावर हो गए हैं. देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच चंद्रशेखर ने मायावती पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पूरे देश में दलितों की शुभचिंतक बीएसपी नहीं मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है. बता दें कि चंद्रशेखर रविवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.
बाबा साहेब के सपनों को पूरा करूंगा
महू में आंबेडकर प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करने आए चंद्रशेखर ने कहा, ‘बाबा साहेब ने कुछ बड़े-बड़े सपने देखे थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. इसलिए मैं यहां पर आया हूं और मैं उनके इन सपनों को पूरा करूंगा.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मायावती की पार्टी दलितों के हितों की रक्षा नहीं करती है. असलियत में समूचे देश में दलितों की शुभचिंतक मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है, ना कि बीएसपी.’
आज बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्मस्थान मऊ मध्यप्रदेश जाकर नमन किया,बाबा साहेब के प्रबुद्ध भारत के सपने को साकार करने ही भीम आर्मी का अंतिम लक्ष्य है जिसके लिए हम सब प्रयासरत है। जय भीम pic.twitter.com/MpB5bDB6FR
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 14, 2019
कौन हैं चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का नाम मई 2017 में सहारनपुर के शब्बीरपुर में दलित और राजपूत के बीच हुए जातीय संघर्ष में सामने आया. इस घटना के बाद जून 2017 में ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी हुई और उन पर योगी सरकार ने रासुका लगाया था. नवबंर 2018 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद चंद्रशेखर जेल से बाहर आए और इसके बाद से वो सक्रिय हैं.
चंद्रशेखर Vs मायावती
चंद्रशेखर आजाद समय-समय पर खुद को दलितों का सबसे बड़ा नेता बताने की कोशिश करते रहे हैं. बीते साल 2 अप्रैल को दलितों के 'भारत बंद' के दौरान भी उन्होंने अपनी सक्रियता को दर्ज कराया था. इसके अलावा भी कई मौकों पर वो खुद को यूपी में दलितों के झुकाव वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी का हितैषी बताने की कोशिश करते दिखे हैं. वहीं दूसरी ओर मायावती ने उन्हें बीजेपी का 'एजेंट' करार दिया. इस बीच चंद्रशेखर ने ऐलान किया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि पश्चिमी यूपी के दलित युवाओं के बीच चंद्रशेखर की अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसके बावजूद मायावती उन्हें तवज्जो नहीं दी है. जबकि चंद्रशेखर लगातार कहते रहे है कि मायावती को दलित समुदाय की नेता हैं. चंद्रशेखर ने मायावती के बुआ कह कर संबोधित किया था. मायावती की ओर से कभी भी चंद्रशेखर के किसी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. शायद यही वजह हो सकती है कि चंद्रशेखर अब मायावती पर निशाना साधने रहे हैं.
आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर महू उनकी जन्मस्थली पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया.
वहीं आंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित आंबेडकर प्रतिमा के सामने मानवंदना का कार्यक्रम आयोजित किया. संघ के स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर घोष (बैंड) का वादन कर बाबा साहेब के प्रति सम्मान प्रकट किया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संघ के भोपाल विभाग के सह संघचालक डॉ राजेश सेठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर