पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित युवाओं के नेता बनकर उभरे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को मुलाकात की. भले ही कांग्रेस कह रही हो कि इस मुलाकात को सियासी चश्मे से न देखा जाए, लेकिन प्रियंका का अचानक चंद्रशेखर से मिलने के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. यही वजह है कि मेरठ में हुई इस मुलाकात के चंद मिनट भी नहीं गुजरे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा मुखिया मायावती से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंच गए थे.
सपा-बसपा गठबंधन से दरकिनार के किए जाने के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए हरसंभव कोशिश में जुट गई है. ऐसे में सपा-बसपा से अलग जो भी विकल्प नजर आ रहे हैं, उन्हें कांग्रेस साधने की कवायद कर रही है. कांग्रेस इस कड़ी में सपा-बसपा के बागी नेताओं को पार्टी में शामिल कराकर चुनावी मैदान में उतार रही है, जिससे गठबंधन की मुश्किलें रणभूमि में बढ़ सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में दलित मतदाता करीब 22 फीसदी हैं. अस्सी के दशक तक कांग्रेस के साथ दलित मतदाता मजबूती के साथ जुड़ा रहा, लेकिन बसपा के उदय के साथ ही ये वोट उससे छिटकता ही गया. ऐसे ही मुस्लिम मतदाता भी 1992 के बाद से कांग्रेस से दूर हो गया और सपा और बसपा जैसे दलों के साथ जुड़ गया. इसका नतीजा रहा कि कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई.
प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद से कांग्रेस इन्हीं दोनों अपने पुराने वोटबैंक को फिर से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. जबकि सपा-बसपा गठबंधन का राजनीतिक आधार इन्हीं दोनों वोटबैंक पर फिलहाल टिका हुआ है.
उत्तर प्रदेश और बसपा की राजनीतिक को करीब से देखने वाले सैयद कासिम कहते हैं कि चंद्रशेखर दलितों के बीच एक फैक्टर रूप में उभरे हैं, लेकिन दलितों के नेता के रूप में आज भी मायावती ही सबसे बड़ा चेहरा हैं. मायावती-चंद्रशेखर दोनों ही दलित समुदाय के जाटव समाज से आते हैं और दोनों लोग पश्चिम यूपी से हैं. जाटव समाज दलितों में राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा जागरुक है. ऐसे में कांग्रेस भले ही चंद्रशेखर को साध रही हो, लेकिन इस बार के चुनाव में उनका बहुत ज्यादा असर नहीं रहेगा. हालांकि, कासिम मानते हैं कि चंद्रशेखर खुलकर कांग्रेस से पक्ष में सामने आते हैं तो सहारनपुर सीट पर ही कुछ फीसदी दलित युवाओं के वोट ही ट्रॉन्सफर करा सकेंगे बाकी सीटों पर नहीं.
वहीं, दलित चिंतक प्रोफेसर डॉ. रतन लाल कहते हैं कि सपा-बसपा से अलग जितने भी विकल्प हैं, कांग्रेस हर जगह कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने पहले बीजेपी की बागी सांसद सावित्री बाई फूले को पार्टी में शामिल कराकर टिकट दिया और अब इसी कड़ी में चंद्रशेखर से मुलाकात की है. हालांकि दलितों को बड़ा वोट सपा-बसपा गठबंधन के साथ जाएगा, लेकिन समाज की नजर राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र और EVM पर है.
चंद्रशेखर और कांग्रेस की सक्रियता और कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों की लंबी होती फेहरिस्त को देखते हुए सिर्फ बसपा ही चिंतित नहीं है बल्कि सपा भी सतर्क हो गई है. शायद यही वजह है कि लंबे समय से सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान से न मिलने वाले अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही उनसे मुलाकात की है. जानकार मानते हैं कि अखिलेश किसी भी संभावित नुकसान की भरपाई मुस्लिम समाज के वोट से करना चाहते हैं. उनकी इस कोशिश की अहमियत चंद्रशेखर से प्रियंका की मुलाकात के बाद और भी बढ़ जाती है.