scorecardresearch
 

Chhindwara Lok Sabha Chunav Result 2019: कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने हासिल की जीत

Lok Sabha Chunav Chhindwara Result 2019 छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के नाथनसाहा कुरैती 37536 वोटों से मात दी है.

Advertisement
X
chhindwara Lok Sabha Election Result 2019
chhindwara Lok Sabha Election Result 2019

Advertisement

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के नाथनसाहा कुरैती 37536 वोटों से मात दी है.

chindwra_052419044609.png

कब और कितनी हुई वोटिंग

इस  सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसमें क्षेत्र के कुल 1512369 वोटरों में से 82.10 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया  था.छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें निर्दलीयों के अलावा नकुल कमल नाथ (कांग्रेस), ज्ञानेश्वर गजभ‍िए (बहुजन समाज पार्टी), नाथनसाहा कुरैती (भारतीय जनता पार्टी), मनमोहन शाह बट्टी (अख‍िल भारतीय गोंडवाना पार्टी), एडवोकेट राजकुमार सरयाम (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), राजेश तांत्र‍िक (अहिंसा समाज पार्टी), एमपी विश्वकर्मा (राष्ट्रीय आमजन पार्टी), शामिल हैं.

2014 का जनादेश

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह को हराया था. कमलनाथ को 5,59,755(50.54 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं चंद्रभान सिंह को 4,43,218 (40.02 फीसदी) वोट मिले थे. यानी दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,16,537 वोटों का था.

सामाजिक ताना-बाना

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. देश के कई नामी कंपनियों की फैक्ट्री इस शहर में है. छिंदवाड़ा को देश का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता था. लेकिन आज छिंदवाड़ा के पास विकास का अपना एक मॉडल है. इस शहर में कमलनाथ ने ना केवल सड़कों का जाल बिछाया बल्कि शहर को एक एजुकेशन हब के तौर पर भी विकसित किया. 2011 की जनगणना के मुताबिक छिंदवाड़ा की जनसंख्या 2090922 है. यहां की 75.84 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 24.16 फीसदी शहरी क्षेत्र में रहती  है. छिंदवाड़ा में 11.11 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति और 36.82 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइ ब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement