देश में लोकतंत्र के महाकुंभ यानी आम चुनावों की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव आयोग ने देश की 543 संसदीय सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया है. जिसके तीसरे चरण में कुल 14 राज्यों की 115 संसदीय सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
दूसरे चरण में कर्नाटक की चिकोडी भी एक है. चिकोडी संसदीय सीट से नामांकन के बाद जिन नामों को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल गई है. जिनमें अन्नासाहेब शंकर(भारतीय जनता पार्टी), प्रकाश बाबन्ना हुकेरी(कांग्रेस), मछेंद्र दवालु कडापुरे(बहुजन समाज पार्टी), अप्पासाहेब श्रीपति कुराने(भारिप बहुजन महासंघ), प्रवीणकुमार बालिगट्टी(उत्तमा प्रजाकिय पार्टी) और मगडम इस्माइल मगडम(रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) हैं. साथ ही निर्दलीय में कलप्पा गुडासी, जितेंद्र सुभाष नेरले, मोहन गुरप्पा, वजंत्री विश्वनाथ कल्लोली और श्रीनिक अन्नासाहेब जनगाते शामिल हैं.
चिकोडी लोकसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और यहां से प्रकाश बी. हुक्केरी सांसद हैं. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इस सीट पर सर्वाधिक कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट जीती थी. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के अलावा जेडीएस, एनसीपी और बीएसपी जैसे दल भी चुनाव लड़ते आए हैं.
2014 का जनादेश
पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. बेहद करीबी मुकाबले ने कांग्रेस के प्रकाश बी हुक्केरी ने सिर्फ 3003 वोटों से यहां जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कुल 14.5 लाख वोटरों में से करीब 11.71 लाख मतदाताओं ने अपना वोट डाला था, मतलब वोटिंग फीसद 74 के करीब रहा. नतीजों में कांग्रेस को 4,74,373 वोट मिले जबकि बीजेपी के रमेश विश्वनाथ को 4,71,370 वोट हासिल हुए थे. चुनाव में 12 उम्मीदवार उतरे थे लेकिन मुख्य दो दलों के अलावा किसी भी पार्टी को 4 फीसद से ज्यादा वोट नहीं मिले थे.
2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 20 लाख के करीब है जिसमें 86 फीसदी ग्रामीण आबादी रहती है और सिर्फ 14 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र से है. अगर जातीय विभाजन की बात करें तो यहां अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 16 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी कुल का 5 फीसदी (ST) है. इस सीट पर करीब 14.5 लाख मतदाता हैं जिनमें 6.96 लाख महिला और 7.46 लाख पुरुष मतदाता शामिल हैं. चिकोडी लोकसभा सीट बेलगाम जिले में आती है.
कर्नाटक के समीकरण
कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 15 सीटें बीजेपी के पास हैं. इसके अलावा राज्य की 10 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जेडीएस का कब्जा है. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है और उम्मीद है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव भी मिलकर लड़ सकते हैं. राज्य की एक सीट बेंगलुरु दक्षिण अभी खाली है, यहां से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का पिछले दिनों निधन हो गया था.
गौरतलब है कि चुनाव के तीसरे चरण में 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 5 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख थी. दूसरे दिन स्क्रूटनी के बाद तय नामों पर 23 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाएंगे. जिसके नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर