मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को कंप्यूटर बाबा का साथ महंगा पड़ सकता है. दिग्विजय सिंह के लिए कंप्यूटर बाबा के तीन दिवसीय अनुष्ठान शिविर पर अब चुनाव आयोग की निगाहें हैं. भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अनुष्ठान पर जांच के आदेश दिए हैं. आयोग से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित इलाके के एसडीएम को शाम 6 बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत जांच के आदेश दिए हैं कि इस तीन दिवसीय शिविर में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की कोई भूमिका है या नहीं है. निर्वाचन अधिकारी ने इस बात की भी जानकारी देने को कहा है कि क्या इस शिविर के लिए निर्वाचन आयोग ने इजाजत दी थी या नहीं. निर्वाचन अधिकारी ने इस शिविर पर खर्च की गई कुल रकम के बारे में जवाब मांगा है.
चुनाव में हिंदुत्व पर जोर
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें टक्कर देने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही हैं. जबकि सैकड़ों साधु भी दिग्विजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं और प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
दिग्विज हैं नर्मदा भक्त
दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ही नर्मदा के असली भक्त हैं. दिग्विजय सिंह के 3300 वर्ग किलोमीटर की नर्मदा यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने हाल ही में कहा था कि 'हम उनके साथ हैं जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है न कि उनके साथ जिन्होंने जेल यात्रा की है.' कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 7 हजार से ज्यादा साधु भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं जो देशभर से आए हैं. ये सभी साधु 13 अखाड़ों से जुड़े हुए हैं. कंप्यूटर बाबा इन साधुओं के साथ भोपाल में धुनी रमाए हुए हैं और दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक संत
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में नेताओं के साथ संतों को भी शामिल किया गया है. विधानसभा चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व के फॉर्मूले की कामयाबी से खुश कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भी इसी फॉर्मूले को अपनाने में कामयाब रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में कंप्यूटर बाबा को जगह दी है. कांग्रेस की स्टार प्रचारक कंप्यूटर बाबा से जब आजतक संवाददाता से बात की थी तो उन्होंने साफ कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का धर्म दिखावे का है, जो लोगों को हिन्दू-मुसलमान में बांटता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर