पुलवामा हमले की जवाब में भारतीय वायुसेना की गैर-सैन्य कार्रवाई पर खुल कर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को संबोधित करना चाहिए तब वे बूथ को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब देश को मजबूत करने का समय है तब प्रधानमंत्री बूथ मजबूत कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया, क्योंकि हमारा ये मानना है कि ये ठीक समय नहीं है राजनीति को आगे बढ़ाया जाए.
कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते नहीं थकते थे कि देश, दल से बड़ा है. लेकिन उनकी करनी में दल, देश से बड़ा पाया जा रहा है. तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्यपूण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है. ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी ने समझा कि वो देश को संबोधित करने की बजाय बूथ को संबोधित करें. उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत की तरफ से असैन्य कार्रवाई की गयी, उसी दिन बीजेपी अध्यक्ष गाजीपुर में प्रधानमंत्री के लिए वोट मांग रहे थे. कांग्रेस पूछना चाहती है कि क्या ये समय है सियासत करने का?
मनीष तिवारी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियूरप्पा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के कर्नाटक के अध्यक्ष कहते हैं कि असैन्य कार्रवाई से बीजेपी को 28 में से 22 सीटें आ जाएंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते है कि 3 मार्च की एनडीए की रैली में जो शामिल नहीं होगा उसे पाकिस्तान चले जाना चाहिए. इस तरह का बयान पाकिस्तान के दुष्प्रचार तंत्र को मजबूत करते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज सारा देश एक है. आज सरकार और बीजेपी को एक होने की जरुरत है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया था कि भारत में चुनाव होने वाले हैं और इसका फायदा लेने के लिए भारत का सत्ताधारी दल तनाव की स्थिति पैदा करना चाहता है.
तिवारी ने कहा कि पूरा देश और पूरा विपक्ष सरकार की असैन्य कार्रवाई के समर्थन में खड़ा रहा. पाकिस्तान की कल की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. पिछले कई दशकों से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रोत्साहित करता रहा है और अपनी घिनौनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिये उसने कल हमारे फौजी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से ये मांग करते हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान सरकार तुरंत बाइज्जत भारत भेजे .