लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार अपने चरम पर है, राजनीतिक पार्टियों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की ओर से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को रिश्वत दी गई थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीएस येदियुरप्पा की 'येद्दी डायरी' में जिक्र किया गया है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को करीब 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये रिश्वत बीजेपी की केंद्रीय कमेटी को दी गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को सबके सामने आकर इसका सच बताना चाहिए, इससे पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है या फिर चौकीदार जांच को तैयार है. उन्होंने सवाल दागा कि क्या प्रधानमंत्री सामने आकर मानेंगे कि इस जांच कराएंगे. कांग्रेस नेता बोले कि सरकार आगे बढ़कर खुद क्यों नहीं कहती कि डायरी की जांच कराई जाएगी. सवाल बहुत तीखे हैं इन सवालों का जवाब चोर चौकीदार को देना है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान एक न्यूज़ मैग्जीन की रिपोर्ट का भी हवाला दिया. साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और बीएस येदियुरप्पा के बीच बातचीत की ट्रांस्क्रिप्ट भी पढ़ी. उन्होंने कहा कि इस डायरी में बीएस येदियुरप्पा के सिग्नेचर हैं, साथ ही इनकम टैक्स के भी इसमें साइन हैं. ऐसे में अभी तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
कांग्रेस ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार से कई सवाल दागे..
1. क्या ये आरोप सही है या नहीं ?
2. डायरी की जांच क्यों नहीं करवाई गई ?
3. क्या इनकम टैक्स विभाग ने 1800 करोड़ के लेनदेन की जांच की इजाजत सरकार मांगी और मोदी सरकार ने डायरी की जांच करवाने से इनकार कर दिया ?
4. क्या नरेंद्र मोदी इसकी जांच करवाएंगे? पैसा कहां गया? किसने लूटा?