scorecardresearch
 

कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की थी.

Advertisement
X
राहुला गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी
राहुला गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है. दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन बनाए थे.इसमे दो ऑडियो और एक वीडियो विज्ञापन थे. इन विज्ञापनों के ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया था.

मध्य प्रदेश बीजेपी ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की थी. 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी कि 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन के ज़रिए कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि सभी जानते हैं कि चौकीदार से तात्पर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. 16 अप्रैल को बीजेपी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि 'वर्तमान राजनीति में चौकीदार से आशय भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है और किसी भी राजनीतिक विज्ञापन में किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया जा सकता इसलिए इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाई जाती है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए कि 'चौकीदार चोर है' कैम्पेन से जुड़ी हुई सभी सामग्रियों को जमा कराया जाए.

Advertisement

कलेक्टरों को लिखा पत्र

विज्ञापनों पर रोक का आदेश जारी करने के साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है. इसमे बताया गया है कि कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति द्वारा निरस्त किया गया है इसलिए कलेक्टर अपने अपने जिलों में इसके प्रसारण पर रोक सुनिश्चित करे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement