कांग्रेस ने अपने मुंबई प्रभारी संजय निरुपम को मुंबई उत्तर-पश्चिम से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने उन्हें मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. संजय निरुपम की जगह मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को भी कांग्रेस का टिकट देना होगा.
इसके साथ ही, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल में पार्टी ने दमदम लोकसभा सीट से सौरव साहा को कैंडिडेट बनाया है. जबकि हुगली सीट से प्रतुल साहा को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह 10वीं सूची जारी की है. इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के लिए नौ बार में कुल 227 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
Congress party releases a list of 26 candidates in Maharashtra and West Bengal for #LokSabhaElections2019 . Sanjay Nirupam to contest from Mumbai North-West (Maharashtra). pic.twitter.com/Ddlo22ibuS
— ANI (@ANI) March 25, 2019
मुंबई में जिताऊ उम्मीदवार खोजने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है. इसी वजह से पार्टी ने 2014 में मुंबई उत्तर से लड़े संजय निरुपम को इस बार मुंबई उत्तर-पश्चिम से उतारा है. 2014 में मुंबई उत्तर से संजय निरुपम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी 4 लाख 46 हजार वोट से हारे थे.
इस सीट से हारने के बाद ही संजय निरुपम दूसरी लोकसभा सीट की तलाश कर रहे थे. काफी समय से उनकी निगाह मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर थी. 2004 में संजय निरुपम इस सीट से बतौर शिवसेना कैंडिडेट चुनाव लड़ चुके हैं. संजय निरुपम का मानना है कि मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर उनका वोट बैंक बड़ा है. मुंबई उत्तर सीट बीजेपी का गढ़ रहा है.
उर्मिला मातोंडकर को उतारेगी कांग्रेस
माना जा रहा है कि मुंबई उत्तर से कांग्रेस अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतार सकती है. इसकी आधिकारिक घोषणा होने से पहले वह राहुल गांधी से मिलने वाली हैं. यदि उर्मिला कांग्रेस का ये ऑफर स्वीकार करती हैं तो वह इस सीट से चुनाव लड़ने वाली दूसरी बॉलीवुड की हस्ती होंगी, इससे पहले इस सीट से अभिनेता गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 2004 में उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी.
संजय निरुपम को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने की एक दूसरी वजह उनका पार्टी नेता मिलिंद देवड़ा से चल रहा शीत युद्ध भी है. मिलिंद देवड़ा ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर संजय निरुपम से विवाद की ओर इशारा किया था. हालांकि पार्टी नेतृत्व इन विवादों को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहा है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देवड़ा को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी निरूपम के योगदान की सराहना करती है.
कांग्रेस ने जारी की चार अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कोरबा से ज्योत्सना महंत को टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ के ही दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर को टिकट मिला है. उत्तरी गोवा से गिरीश छोडंकर और दक्षिण गोवा से फ्रैंसिस्को सरदिन्हा को टिकट दिया गया है. दमन और दीव से केतन पटेल को टिकट मिला है.