कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं. दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक के बाद एक पांच ट्वीट करके पीएम मोदी से पूछा कि देश एयरस्ट्राइक के बारे में सच जानना चाहता है. आपके नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. ऐसे में आपको सच्चाई सबके सामने रखनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है. किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं,
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'
हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
उन्होंने आगे लिखा, 'प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए. बीजेपी अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस अहलुवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है.'
प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं ३०० आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं २५० मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं ४०० मारे गये और आपके मंत्री SS Ahluwalia कहते एक भी नहीं मरा।और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का. सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं, सवाल उस मां का है, जिसके लाड़ले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है, जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?'
मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मॉं का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
एयरस्ट्राइक को लेकर हो रही राजनीति पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आप, आपके वरिष्ठ नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है. देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षाकर्मियों का सम्मान करता है.'
आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे थे. इसके बाद बीजेपी ने उनके बयान का विरोध किया और जगह-जगह दिग्विजय सिंह का पूतला फूंका था.
'जैश के महासचिव हैं दिग्विजय'- BJP विधायक
दिग्विजय सिंह के पुलवामा को दुर्घटना बताने वाले ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए दिग्विजय को जैश-ए-मोहम्मद का महासचिव बताया है. रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि 'जब-जब देश मे आतंकी घटना होती है या 26/11 हुआ या बटला हाउस एनकाउंटर होता है तो ऐसा लगता है कि दिग्विजय कांग्रेस के महासचिव ना होकर जैश-ए-मोहम्मद के महासचिव हैं'. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'उनकी भारत सरकार से मांग है कि दिग्विजय के 10-12 साल के कार्यकलापों की जांच करें कि कहीं ISI से इनके सम्बंध तो नही? दिग्विजय के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हो और अगर राहुल गांधी अगर दिग्विजय को पार्टी से नही निकालते तो साफ है कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन करती है'.
पाकिस्तान की मदद करेगा दिग्विजय का ट्वीट- बीजेपी प्रवक्ता
वहीं बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने भी दिग्विजय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय के आतंकी हमले को दुर्घटना बताने के बयान से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को होगा. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि 'पुलवामा आतंकी हमला को दुर्घटना बताकर जैश-ए-मोहम्मद को बचा रहे हैं दिग्विजयसिंह. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राज्यसभा सांसद पाकिस्तान के पक्ष में दिग्विजय सिंह के बयान दुरुपयोग होंगे. पुलवामा आतंकी हमला पर दिग्विजयसिंह और पाकिस्तान राय कमोबेश एक जैसी क्यों है'.