scorecardresearch
 

अमेठी में वोटिंग से पहले राहुल को झटका, पूर्व कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल

डॉ मुस्लिम रायबरेली के रहने वाले हैं और अमेठी जिले की तिलोई से सियासत करते हैं. इस सीट से वो 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे, जबकि उससे पहले 1996 में वो सपा के टिकट पर जीते थे. विधानसभा चुनाव 2017 से ऐन पहले डॉ मुस्लिम कांग्रेस छोड़कर बसपा के साथ चले गए थे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके बेटे को विधानसभा का टिकट दिया था, जो बीजेपी के प्रत्याशी से हार गए थे.

Advertisement
X
मोहम्मद मुस्लिम दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं और अब वह बीजेपी में चले गए
मोहम्मद मुस्लिम दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने हैं और अब वह बीजेपी में चले गए

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले डॉ. मोहम्मद मुस्लिम ने अब बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. हालांकि, इससे पहले वो कांग्रेस व सपा के टिकट पर भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव 2017 से पहले वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे. अब डॉ. मुस्लिम ने बीजेपी के साथ नई पारी की शुरुआत की है.

हालांकि, डॉ मुस्लिम रायबरेली के रहने वाले हैं और अमेठी जिले की तिलोई से सियासत करते हैं. इस सीट से वो 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे, जबकि उससे पहले 1996 में वो सपा के टिकट पर जीते थे. विधानसभा चुनाव 2017 से ऐन पहले डॉ मुस्लिम कांग्रेस छोड़कर बसपा के साथ चले गए थे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके बेटे को विधानसभा का टिकट दिया था, जो बीजेपी के प्रत्याशी से हार गए थे.

Advertisement

बता दें कि अमेठी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का गढ़ है. फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से ही सांसद हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को जिताने में मुस्लिम वोटरों की अहम भूमिका मानी जाती है.

डॉ. मुस्लिम ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी का दामन थामने का ऐलान किया. उनको अमेठी में कांग्रेस के मुस्लिम प्रतिनिधि के तौर पर जाना जाता रहा है. बुधवार को आजतक से खास बातचीत में डॉक्टर मुस्लिम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लोगों का मोह भंग हो चुका है. गांधी परिवार इतने वर्षों से अमेठी लोकसभा सीट से जीतता आ रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने कभी अमेठी की सुध नहीं ली.

डॉ मुस्लिम ने एक ओर कांग्रेस पर हमला बोला, तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'स्मृति ईरानी पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी आई थीं. वो उस बार चुनाव हार गई थीं, लेकिन इसके बावजूद वहां जिस तरीके से लोगों के सुख-दुख में खड़ी हैं, इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ. इससे मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के लिए भी प्रेरित हुआ.' डॉक्टर मुस्लिम ने दावा किया कि इस बार अमेठी में राहुल गांधी के लिए परिस्थितियां बेहद खराब हैं. उनसे लोग खासे नाराज हैं. ऐसे में राहुल गांधी का चुनाव हारना संभव है.

Advertisement

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहसिन रजा ने कहा कि डॉक्टर मुस्लिम अमेठी के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. वो दो बार विधायक रहे हैं. इतना ही नहीं, वो कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे हैं और अमेठी से कांग्रेस की जीत में इनका बड़ा योगदान रहा है. हालांकि, अब इनका भी मोह कांग्रेस परिवार से भंग हो चुका है. अब यहां राहुल गांधी की हार की इबारत लिखी जा रही है. अमेठी के प्रभारी मोहसिन रजा के साथ बुधवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने डॉ मुस्लिम को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Advertisement
Advertisement