scorecardresearch
 

अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस, बिहार के सहप्रभारी पद से हटाया

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. पार्टी ने उन्हें बिहार के सहप्रभारी के पद से हटा दिया है. हाल ही में जब उन्होंने कांग्रेस से इत्सीफा दिया था तो कहा जा रहा था कि वो पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन वो विधायक बने रहेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर(फाइल फोटो)
राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर(फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. पार्टी ने उन्हें बिहार के सहप्रभारी के पद से हटा दिया है. हाल ही में अल्पेश ठाकोर ने जब कांग्रेस से इत्सीफा दिया था तो कहा जा रहा था कि वो पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन वो विधायक बने रहेंगे. 

गुजरात कांग्रेस ने पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए अल्पेश ठाकोर को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही गुजरात कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर के जरिए लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार के लिए किए गए प्रचार और कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयानों को रिकॉर्ड कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को अर्जुन कपुर को अल्पेश ठाकोर की जगह पर बिहार के सहप्रभारी के तौर पर नियुक्त कर दिया है.

Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

अल्पेश ठाकोर को लेकर अब कांग्रेस झुकने के मूड में नहीं है. अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से हटाने के लिए कांग्रेस गुजरात हाईकोर्ट जाएगी. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि अल्पेश ठाकोर के खिलाफ जो भी सबूत मिल रहे हैं उसे इकट्ठा किया जा रहा है. गौरतलब है कि अल्पेश कई बार इस्तीफे की धमकी दे चुके थे और हर बार पार्टी उनके आगे झुक रही थी.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से कार्रवाई के बाद अल्पेश ठाकोर का विधायक पद भी जा सकता है. अगर कांग्रेस अल्पेश ठाकोर को पार्टी के प्राथमिक सदस्य के पद से हटा दे तो उनका विधायक पद ऐसे ही छीन जाएगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement