scorecardresearch
 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए पटनायक 'मुर्दाबाद' के नारे तो राहुल गांधी ने रोका भाषण

Congress President Rahul Gandhi in Odisha राहुल गांधी ने कहा कि मुर्दाबाद आरएसएस के लोग, बीजेपी के लोग कहते हैं. हम प्यार से काम करते हैं. हम जोड़ने का काम करते हैं और हम इन लोगों को प्यार से हराएंगे. मुर्दाबाद हम नहीं कहने वाले.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फोटो-Twitter/@INCIndia)
राहुल गांधी (फोटो-Twitter/@INCIndia)

Advertisement

मिशन 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को ओडिशा पहुंचे. उन्होंने भवानीपटना और राउरकेला में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि ये दोनों किसानों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने उन पर आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, नवीन पटनायक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अनुसूचित जनजातियों के अधिकारों को वापस दिलाएगी. हम जल, जमीन और जंगल पर आपके अधिकारों की रक्षा करेंगे.

राउरकेला में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नवीन पटनायक के खिलाफ 'मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे. इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'मुर्दाबाद आरएसएस के लोग, बीजेपी के लोग कहते हैं. हम प्यार से काम करते हैं. हम जोड़ने का काम करते हैं और हम इन लोगों को प्यार से हराएंगे. मुर्दाबाद हम नहीं कहने वाले.'

Advertisement
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी कहते हैं स्मार्ट सिटी बनाऊंगा, राउरकेला स्मार्ट सिटी बन गया? जहां जाते हैं सिर्फ झूठ बोलते हैं.' उन्होंने कहा कि जल, जमीन और जंगल का फायदा ओडिशा के आदिवासियों को हम दिलाकर रहेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने 15 लोगों का साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है, मगर ओडिशा के किसान का कर्ज माफ नहीं किया जा सकता.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर भ्रष्ट होने और नवीन पटनायक पर नरेंद्र मोदी के इशारों पर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पटनायक ने आपको चिट फंड घोटाला दिया वहीं मोदी ने नोटबंदी और राफेल घोटाला दिया. दोनों सरकारें गरीबों की कीमत पर चंद उद्योगपतियों की जेबें भर रही हैं. चाहे नरेंद्र मोदी हों या नवीन पटनायक, वे सिर्फ अपने 15-20 अमीर दोस्तों के लिए सरकारें चला रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले चार साल में उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया. लेकिन बजट में वे किसानों के लिए सिर्फ 3.5 रुपये प्रतिदिन ही दे सके. 5 साल में मोदी जी ने दुनिया के हर देश में दौरा कर लिया. फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड गए वहां हथियारों का सौदा किया और अपने मित्र को दे दिया.'

Advertisement

गौरतलब है कि दो सप्ताह में राहुल गांधी का यह दूसरा ओडिशा दौरा है. इससे पहले राहुल ने 25 जनवरी को भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित किया था. राज्य में आम चुनाव और विधानसभा चुनावों के एक साथ होने की स्थिति में वह अपनी पार्टी को राज्य में फिर से खड़ा करना चाहते हैं. आर्थिक रूप से देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक में आदिवासी कार्ड खेलते हुए राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने आपके क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया चाहे वह बैकवर्ड रीजंस ग्रांट फंड हो या कालाहांडी, बोलंगीर और कोरापुट (केबीटी) के लिए सहयोग की बात हो. लेकिन, बीजेपी और नवीन ने सिर्फ आपसे इन्हें छीनने के लिए काम किया.

Advertisement
Advertisement