बिहार के पूर्णिया में रैली करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे मुझे पीएम बनाओ जो भी चाहते हो मिल जाएगा, अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार. चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आप लोगों को मितरों कहते हैं, लेकिन अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को भाईयों कहते हैं. दरअसल, मितरों का पैसा उन्होंने भाईयों को दे दिया.
पश्चिम बंगाल में भी राहुल की रैली
इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का कहना है कि हमने उन 11 सीटों पर प्रचार शुरू कर दिया है, जहां हमने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को राहुल गांधी करेंगे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं को एक संदेश देंगे.
बता दें, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन नहीं हो पाया है.
BJP ke sare Chowkidar Chor Hai.
NoMo
Arun Jaitley
Rajnath Singh
——-
——-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2019
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं को कथित तौर पर पैसे देने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘बीजेपी के सारे चौकीदार चोर हैं. नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह....'
अगर ये सच है तो क्या ये सीधा-सीधा पूरे भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के ऊपर भ्रष्टाचार का प्रथम दृष्टि से सबूत नहीं?
क्या आज PM Modi सामने आकर ये स्पष्ट करेंगे कि अगर इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं तो वो इसकी जांच करवाने को तैयार क्यों नहीं?#YeddyurappaDiaries pic.twitter.com/433M2z1IhO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2019
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी खबर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा था कि इसकी लोकपाल से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि हमने भी 14 फरवरी, 2017 को येदियुरप्पा और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की बातचीत वाला एक वीडियो जारी किया था, जिसमें स्पष्ट था कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को रिश्वत दी गई.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुबह से प्रतीक्षा करते करते जब दोपहर में चीजें सामने आई तो पता लगा की खोदा पहाड़ निकली चुहियां। लेकिन यहां तो चुहियां भी नहीं निकली: श्री @rsprasad pic.twitter.com/54j8SMuJ0O
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि इस आरोप और तथाकथित डायरी की कोई प्रामाणिकता नहीं है. बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अब झूठ के आधार पर चलेगी?