प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'उल्टा चोर चौकीदार को डांटे' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना का 20 हजार करोड़ अंबानी को दे दिया है. आप याद रखिएगा. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी खोटा सिक्का साबित हुए हैं. लोकसभा में उन्होंने (मोदी) फर्जी गुणगान किया. काश संसद के आखिरी अभिभाषण में थोड़ा सच बोलते.
सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली बीजेपी सरकार अब इसकी दुहाई दे रही है. सीजफायर की घटना 1000% बढ़ गई है. 5000 बार पाकिस्तान ने हमारी सीमा में घुसने की कोशिश की. 39 जवान वीरगति को प्राप्त हुए. 16 बड़े आतंकी हमले हुए. कहां गया 56 इंच का सीना? राफेल के हैंगर के लिए जरूरी पेमेंट अभी तक नहीं हुई.
#WATCH Congress President Rahul Gandhi responds to Prime Minister Narendra Modi's "ulta chor, chowkidaar ko daante" remark. pic.twitter.com/ksnkpt1971
— ANI (@ANI) February 7, 2019
रॉबर्ट वाड्रा पर हो रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री बदले की आग में धधक रहे हैं. होने वाली हार के गुस्से में नेताओं और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन जनता सब समझती है. 7 साल बीत गए, लेकिन वाड्रा के खिलाफ 7 पैसे का सबूत का मोदी सरकार नहीं ढूंढ पाई. हरियाणा में ढींगरा कमीशन बनाया, मीडिया ट्रायल हुआ लेकिन कुछ भी साबित नहीं कर पाए.
LIVE: Press Briefing by Sh @kcvenugopalmp Sh @harishrawatcmuk Sh @rssurjewala Sh @GauravGogoiAsm https://t.co/e40FEr5asu
— AICC Communications (@AICCMedia) February 7, 2019
उन्होंने कहा कि सरकार ने NSSO का डाटा जारी नहीं किया. क्राइम रिकॉर्ड में किसान आत्महत्या का डेटा जारी नहीं किया. बच्चों-महिलाओं के पोषण का डाटा जारी नहीं किया. कांग्रेस अब पीएम मोदी को खोटा सिक्का कहेगी.
तीन तलाक पर सुष्मिता देव के बयान पर सफाई देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि उनका बयान ठीक से नहीं समझा गया. हम ट्रिपल तलाक के खिलाफ हैं. इसका आधुनिक समाज में जगह नहीं है. कानून पर हमारा ये कहना कि अगर पति को जेल भेज दिया जाएगा तो पत्नी और बच्चों की परवरिश कैसे होगी?