लोकसभा चुनाव के ‘रण’ में तमाम सियासी दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली को संबोधित किया. न्यूनतम आय योजना (न्याय) पर चौतरफा आलोचना को झेल रहे राहुल गांधी ने रैली में कहा कि लोग क्या कहते हैं, इसकी परवाह नहीं लेकिन मैं न्याय योजना को लागू करके दिखाऊंगा. उन्होंने ‘न्याय’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक कहा है.
‘न्याय’ पर राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के जीतने पर देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को 72,000 रुपये हर साल उनके खातों में भेजे जाएंगे और इसके लिए हम नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या से पैसे लेकर गरीबों को देंगे. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के पुणे में एक छात्र द्वारा पूछे गए सवाल पर भी यही जवाब दिया था.
रैली में राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, रोजगार और किसान के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर हम किसानों के खेतों पर की फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्रियां लगाएंगे, जिनमें किसान सीधे अपना माल भेज सकेगा और उसे स्टोरेज की सुविधा भी मुहैया कराएंगे ताकि किसान को ज्यादा से लाभ मिले. कांग्रेस पार्टी किसान को उसकी फसल का सही मूल्य भी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चौपट है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. गरीबों को लोन नहीं मिलता है. युवा रोजगार करना चाहता है, लेकिन उसे बैंक से लोन नहीं मिलता है. राहुल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पैसा नहीं है. ‘मनरेगा’ को चलाने के लिए साल के 35 हजार करोड़ रुपये लगते हैं. मतलब आप 35 हजार करोड़ लगाकर करोड़ों लोगों को रोजगार दे सकते हैं. लेकिन 35 हजार करोड़ रुपये तो नीरव मोदी ने चुरा ले लिया. विजय माल्या, मेहूल चौकसी ये सब यही कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी आएगी तो ये पैसा जो इन 15-20 लोगों को जा रहा है वो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में डालूंगा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के महासमर में आज रैलियों का शुक्रवार है. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की तीन जनसभा की योजना हैं. तो वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के गाजियाबाद में रोड शो कर रही हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की अमरोहा रैली में गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार के लिए बाबा साहेब का अपमान किया. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.