कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर बड़ा आरोप लगाया. गुरुवार को कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल और रणदीप सुरजेवाला ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्मृति ईरानी पर अपने सांसद निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल से हटाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा था कि मैं न खाता हूं और न खाने देता हूं, लेकिन सच्चाई है कि पीएम और उनके करीबी करोड़ों से कम खाते नहीं, सच बोलने वाले को चैन की रोटी खाने नहीं देते हैं. स्मृति ईरानी ने सांसद बनने के बाद एक गांव गोद लिया था, दरअसल उन्होंने गांव गोद नहीं लिया, बल्कि गांव को मिलने वाले पैसे अपने जेब के अंदर किए. आणंद जिले के कलेक्टर ने संसद निधि जारी करने वाले डिप्टी सचिव को एक लेटर लिखा था. इसमें खुलासा हुआ कि स्मृति ईरानी ने अपने सांसद निधि में घोटाला किया.'
Massive Fraud & Bungling in MPLAD Funds of Smt. Smriti Irani exposed!
CAG implicates for making payment of ₹5.93 Cr from MPLAD funds without tender including fraudulent payment of ₹84.53 Lacs
Will PM Modi show the courage of conviction to #SackSmritiIrani ?
Statement:- pic.twitter.com/H6498rKRoX
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 14, 2019
उन्होंने कहा, 'कार्यदायी संस्था सरकारी संस्था के अलावा कोई नहीं हो सकता ये दिशा निर्देश है, लेकिन मोदी जी की सबसे करीबी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि कार्यदायी संस्था शारदा मजदूर सहकारी समिति को बनाया जाए. स्मृति ईरानी के कहने पर नियमों को ताक पर रखकर शारदा मजदूर कामदार मंडली को बिना निविदा के ही 232 कार्यों के ठेके और 5.93 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए दोषी ठहराया है, जिसमें 84.53 लाख रुपये का फर्जी भुगतान शामिल है. लेक्टर ने जब कुछ कामों की जांच करायी तो पता चला कि कहीं कोई काम नहीं हुआ। सब कुछ फर्जी है. तब कलेक्टर ने कहा कि उनसे करीब 4 करोड़ की रिकवरी की जाए.'
कांग्रेस की ओर से जारी किया गया डॉक्यूमेंट
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भयमुक्त भ्रष्टाचार करती है. हम मांग करते हैं कि मोदी जी श्रीमती स्मृति ईरानी को मंत्रीपद से तुरंत बर्खास्त करें और भ्रष्टाचार निरोधक कानून तथा भारतीय दंड संहिता की दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. जरुरत पड़ी तो हम अदालत के माध्यम से स्मृति ईरानी पर एफआईआर दर्ज करायेंगे.