लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग को अब बस एक ही दिन बचा है. ऐसे में यूपी का सियासी पारा यहां गांधी परिवार की मौजूदगी से चढ़ा हुआ रह सकता है. कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के अपने दो दिन के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सोमवार को यूपी में रहेंगे. वह अमेठी और रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि 11 अप्रैल को रायबरेली संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद यह सोनिया गांधी का पहला यूपी दौरा है.
सोनिया गांधी का शेड्यूल
कांग्रेस मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के यूपी दौरे के शेड्यूल की जानकारी दी है. उन्होंने बताया--
बता दें कि सोनिया पांचवीं बार रायबरेली से निर्वाचित होकर लोकसभा में जाने की तैयारी में हैं. इसके पहले वह यहां से 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में निर्वाचित हो चुकी हैं. इससे पहले वे 1999-2004 में अमेठी से सांसद रही थीं. सोनिया गांधी ने 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था.
रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करते हुए सोनिया गांधी (फोटो-एएनआई)
सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले रायबरेली में एक रोड शो किया था, जिसमें उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष और उनके बेटे राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी, उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा, धेवते रेहान और धेवती मारिया भी मौजूद थे. इस रोड शो में लोगों की अच्छी-खासी मौजूदगी रही.
रायबरेली में सोनिया के रोड शो की तस्वीर (फोटो-एएनआई)
गौरतलब है कि इस बार रायबरेली में मतदान पांचवें चरण के चुनाव के तहत 6 मई को होगा और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से सोनिया गांधी का सीधा मुकाबला होगा. दिनेश प्रताप सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. एसपी और बीएसपी ने यहां से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. मतगणना 23 मई को होगी. पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को मात्र दो - अमेठी और राय बरेली सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर