कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस इन तीन उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 316 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने सुबह ऐलान किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ेंगे.
इसके बाद दो उम्मीदवारों की एक सूची जारी की गई. गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर की अनंतनाग संसदीय सीट और के मुरलीधरन को केरल की वडाकार सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. राहुल गांधी को वायनाड सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने के फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में अपने जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं. तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें और कर्नाटक में 28 सीटें है.
अनंतनाग लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है. 2014 में इस सीट पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जीत दर्ज की थी लेकिन उनके इस्तीफे के दो साल तक इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो पाया है. इसके पीछे घाटी में अशांति का माहौल जिम्मेदार है. चुनाव आयोग के आंकड़े देखें तो 1996 में छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने के कानून के बाद यह सबसे ज्यादा समय तक खाली रहने वाली सीट है.
इस सीट से महबूबा के अलावा पीडीपी अध्यक्ष रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मोहम्मद शफी कुरैशी भी सांसद बन चुके हैं. यह सीट पीडीपी का गढ़ है. 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में अनंतनाग की 16 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर पीडीपी जीती थी. अनंतनाग देश की अकेली सीट है जिसपर तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर