scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी बोलीं- देश संकट में है, बीजेपी का जवाब- पति या भाई संकट में है

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रयागराज में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश और संविधान संकट में है, इसी वजह से मुझे घर से बाहर निकलना पड़ा. इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि जनता अच्छी तरह समझती है कि देश संकट में है या फिर पार्टी संकट में है या परिवार संकट में है, या भाई संकट में है, या पति संकट में है, या संपत्ति पर संकट है.

Advertisement
X
Country in danger said Priyanka Gandhi  (फोटो- PTI)
Country in danger said Priyanka Gandhi (फोटो- PTI)

Advertisement

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रयागराज में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का संविधान संकट में है, इसी वजह से मुझे घर से बाहर निकला पड़ा. इसका जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि जनता अच्छी तरह समझती है कि देश संकट में है या फिर पार्टी संकट में है, परिवार संकट में है, भाई संकट में है, पति संकट में है और संपत्ति पर संकट है.

प्रयागराज में अपनी जनसभा में प्रियंका गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश का संविधान संकट में है और मैं काफी वर्षों से घर में थी, लेकिन अब देश संकट में है और इसी वजह से मुझे बाहर निकला पड़ा. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज किसानों को फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है, पांच साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी को मजबूत करने के लिए वोट दें.

Advertisement

'पति, पार्टी और परिवार पर संकट'

प्रियंका के इसी बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा, 'उन्होंने (प्रियंका गांधी) कहा कि देश संकट में है, प्रयागराज की जनता अच्छी तरह समझती है कि देश संकट में है या पार्टी संकट में है, या परिवार संकट में है, या भाई संकट में है, या पति संकट में है, या संपत्ति संकट में है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर प्रियंका गांधी ने कहा, 'जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आपके सामने सीना तानते हैं, उन्हें पहचानिये, सरकार और देश बातों से नहीं चलते. आप किसी राजनीतिक पार्टी या किसी नेता के लिये मत सोचें, आप अपने भविष्य के लिये सोचें.'

हमने परिवार का बलिदान देखा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि विघटनकारी और छलावे से भरी इस राजनीति को ठीक करने का काम कांग्रेस नहीं, बल्कि जनता करेगी. आप बीजेपी नेताओं को समझाएं कि अगर वे झूठे वादे करेंगे तो आप उनका समर्थन नहीं करेंगे. जब तक आपके विकास के मुद्दे चुनाव में ना उठेंगे, तब तक आप समर्थन नहीं करेंगे. शक्ति आपके हाथों में है, इस बात को हल्के में मत लीजिये. आपने हम सबको बनाया है, आप इस देश की हिफाजत करेंगे.'

अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए भावनात्मक अंदाज में प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैंने और मेरे भाई ने बहुत संघर्ष देखे हैं, अपने पिता की शहादत देखी है. हमने अपने परिवार के सदस्यों का इस देश के लिये बलिदान देखा है. हम जानते हैं कि जनता की मांग, उसकी समस्या, उसकी आशाएं अहम हैं. हमने यह सीखा है, राहुलजी आपकी भलाई चाहते हैं, और कुछ नहीं. उनको सत्ता का कोई शौक नहीं है.'

Advertisement

गांधी परिवार की पिकनिक

प्रियंका के हमले का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार के लिए हर चुनाव पिकनिक की तरह है. दिनेश शर्मा ने प्रियंका पर पलटवार करते हुए कहा कि गांधी परिवार के सदस्य यहां आते हैं और भाषण देकर चले जाते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद वे स्विट्जरलैंड या इटली रवाना हो जाते हैं.

क्या है प्रियंका गांधी का कार्यक्रम

प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रयागराज से अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है और यह पूरी यात्रा गंगा के रास्ते जल मार्ग से होकर 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी 6 संसदीय क्षेत्र- प्रयागराज, फूलपुर, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में गंगा किनारे बसे गांवों का दौरा कर वहां की जनता से मिलेंगी.

Advertisement
Advertisement