scorecardresearch
 

पुलवामा पर वोट: CPM- कांग्रेस ने की PM मोदी की शिकायत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने लातूर में एक जनसभा में लोगों से पूछा था, ‘क्या आप अपना पहला वोट हवाई हमला करने वालों को देंगे?  दोनों राजनीतिक पार्टियों ने पीएम मोदी के बयान को को चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.'

Advertisement
X
(फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी)
(फाइल फोटो- नरेंद्र मोदी)

Advertisement

पुलवामा हमले पर चुनाव अभियान के दौरान दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने शिकायत की है. प्रधानमंत्री मोदी चुनाव आयोग के उल्लघंन का आरोप है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के भाषण की रिपोर्ट मांगी है.

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता होने के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी हैं. लेकिन वे लगातार चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. यह उल्लंघन कोई आम आदमी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को संविधान का संरक्षक माना जाता है. ऐसे में चुनाव आयोग से अपील की जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisement

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. प्रधानमंत्री मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर वायुसेना का जिक्र करने के मामले में माकपा ने यह शिकायत की है. माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य निलोत्पल बसु ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है.

इस मामले में विवाद होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का संज्ञान लिया है जिसमें उन्होंने पहली बार मतदान करने वालों से कहा है कि अपना वोट उन्हें समर्पित करें जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले को अंजाम दिया. आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

इस मामले में नीलोत्पल बसु ने आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि मोदी ने एक चुनावी सभा में पहली बार मतदाता बने युवाओं से अपना वोट बालाकोट हवाई हमला करने वालों को देने की अपील की थी. बसु ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बसु ने कहा महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा में मोदी ने लोगों से पूछा था, ‘क्या आप अपना पहला वोट हवाई हमला करने वालों को देंगे?

Advertisement

बसु ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा के एक बयान का हवाला देते हुए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा कि शर्मा ने भाषाई और धार्मिक आधार पर समुदाय विशेष के लोगों का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें लुंगी पहनने वालों के वोट की जरूरत नहीं है.

बसु ने इन बयानों को चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए आयोग से इस पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

दरअसल लातूर में पहली बार वोट करने जा रहे मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को समर्पित हो सकता है क्या? पुलवामा में शहीद वीरों को समर्पित हो सकता है क्या? देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के विकास को समर्पित हो सकता है क्या?

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने पीएम के बयान पर कहा कि हमारे शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो रहा है और इसका दुखद हिस्सा यह है कि चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कर रहा है. चुनाव आयोग ने 19 मार्च को परामर्श जारी कर पार्टियों और उनके उम्मीदवारों से अपनी प्रचार सामग्री में सुरक्षा बलों की तस्वीरें लगाने से मना किया था.

Advertisement

बता दें पीएम मोदी की इस रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल थे. गठबंधन होने के बाद शिवसेना-बीजेपी की ये पहली बड़ी साझा रैली थी.

 दरअसल चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टियों, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनके प्रचारकों, उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा बलों की गतिविधियों को शामिल करने से परहेज करें.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement