scorecardresearch
 

राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी से ज्यादा लेफ्ट पार्टियां परेशान

माकपा के मुखपत्र के संपादकीय में लिखा गया है कि राहुल गांधी का वायनाड से लड़ने की योजना से कांग्रेस के पतन की शुरुआत होगी. अमेठी में संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी डर गए हैं. माकपा ने कहा कि राहुल गांधी की बीजेपी से डर कर भागने की राजनीतिक रणनीति बताती है कि वह एक नेता के तौर फेल हो गए हैं.

Advertisement
X
डी राजा और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
डी राजा और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले से सबसे ज्यादा बेचैनी बीजेपी के बजाय लेफ्ट की पार्टियों में देखी जा रही है. यह नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि माकपा के मुख पत्र ने बीजेपी नेताओं की तरह बिना नाम लिए उन्हें पप्पू तक लिख दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के डी. राजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह साफ करना चाहिए कि राहुल गांधी वायनाड से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं?

डी राजा ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है तो साफ करे कि वह केरल में वामपंथ को क्यों चुनौती दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड से चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि वायनाड से कांग्रेस का कोई साधारण नेता चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है बल्कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में सीपीआई नेता ने कहा कि राहुल गांधी, कर्नाटक से लड़ सकते थे, पूर्वोत्तर से लड़ सकते थे, यहां तक कि अगर सीधे बीजेपी को चुनौती देना चाहते हैं तो दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं.

Advertisement

डी राजा ने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति साफ करनी चाहिए. हम यह नहीं बोल रहे हैं कि कांग्रेस बीजेपी की मदद कर रही है, लेकिन उन्हें अपनी रणनीति साफ रखनी चाहिए. कांग्रेस को यह साफ करना चाहिए कि वे महागठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं या बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं.

मुखपत्र में बताया पप्पू

अभी तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए बिना नाम लिए उन्हें पप्पू के नाम से संबोधित करते रहे हैं. लेकिन जैसे ही कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष के केरल के वायनाड लोकसभा सीट से लड़ने का ऐलान किया, राज्य में सत्तारूढ़ माकपा भी उन पर हमलावर हो गई है. माकपा के मुखपत्र में कांग्रेस नेता के खिलाफ लेख लिखकर उन्हें निशाना बनाया गया है.

माकपा के मुखपत्र देशभिमानी में लिखा गया है कि पप्पू के कदमों की वजह से कांग्रेस पूरी तरह डूब जाएगी. मुखपत्र के संपादकीय में लिखा गया है कि राहुल गांधी का वायनाड से लड़ने की योजना से कांग्रेस के पतन की शुरुआत होगी. अमेठी में संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी डर गए हैं. माकपा ने कहा कि राहुल गांधी की बीजेपी से डर कर भागने की राजनीतिक रणनीति बताती है कि वह एक नेता के तौर फेल हो गए हैं.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा की थी. वहीं मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. करात ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने के लिए काम करेगा.

माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव मैदान में उतारने का कांग्रेस का फैसला भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने की पार्टी की प्रतिबद्धता के खिलाफ है.उन्होंने कहा, केरल में एलडीएफ मुख्य शक्ति है जो बीजेपी को चुनौती दे सकती है. राहुल गांधी केरल में एलडीएफ से लड़ने जा रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हमारा मुकाबला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से होगा जिसका वह उम्मीदवार होंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ए.के. एंटोनी ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अमेठी कई दशकों से नेहरू-गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement