क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गौतम गंभीर ने बीजेपी की सदस्यता ली. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से गंभीर प्रत्याशी बन सकते हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. देश के लिए कुछ करने का मौका देने के लिए मैं बीजेपी का शुक्रगुजार हूं. पार्टी जो भी आदेश देगी, उसका पालन करूंगा.
Former Cricketer @GautamGambhir joins BJP in the presence of Union Ministers Shri @arunjaitley and Shri @rsprasad. pic.twitter.com/sDJOnSOLza
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019
इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के पार्टी में आने से बीजेपी को फायदा होगा. वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में प्रचार करेंगे. चुनाव लड़ाने के सवाल पर जेटली ने कहा कि इसका फैसला चुनाव अभियान समिति करेगी.
Delhi: Former Cricketer Gautam Gambhir meets Bharatiya Janata Party President Amit Shah. He joined the party in the presence of Union Ministers Arun Jaitley and Ravi Shankar Prasad today. pic.twitter.com/jEWTkYrwfw
— ANI (@ANI) March 22, 2019
अरुण जेटली ने नवजोत सिंह सिद्धू का बिना नाम लिए कहा, 'हमारे पास अनुभव है कि कैसे एक क्रिकेटर अचानक पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाला बन गया, कम से कम गौतम गंभीर का ऐसा कोई पुराना इतिहास नहीं है.'
सैम पित्रोदा के बयान पर अरुण जेटली ने कहा कि ये अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है. जो लोग इस देश को समझते नहीं है, वही इस तरह का बयान दे सकते हैं. 26/11 के वक्त ही आतंकवाद की लड़ाई शुरू हो जानी चाहिए थी. पहले से हम आतंकवाद से झुझते रहे है. मोदी सरकार ने फैसला किया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. हमने फैसला किया कि जहां से आतंकवाद की शुरुआत हो रही है, वहां जाकर हम खत्म कर सकते है. हमने दो अटैक किया, जो सफल रहा.
#WATCH Union Finance Minister Arun Jaitley on #SamPitroda's airstrike remark, says, "Agar Guru aisa ho to shishya kitna nikamma niklega ye desh ko aaj bhugatna pad raha hai." pic.twitter.com/14DqGDbSyX
— ANI (@ANI) March 22, 2019
अरुण जेटली ने कहा कि मैच को फ्रंट फुट पर खेलकर जीता जाता है. गुरु अगर ऐसा हो तो शिष्य कैसा होगा, इसी को देश को आज झेलना पड़ रहा है.