ओडिशा की ऐतिहासिक कटक सीट पर मतगणना की प्रक्रिया खत्म हुई. इस सीट पर बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने बीजेपी के प्रकाश मिश्रा को 1 लाख 21 हजार 201 वोटों से हराया.
लोकसभा चुनाव 2019 के तहत ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों में पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इसी चरण में ओडिशा के ऐतिहासिक कटक सीट पर भी वोट पड़ा. इस बार इस सीट पर बीजेपी-बीजेडी के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेडी इस सीट पर एक बार फिर से भर्तृहरि महताब को लेकर मैदान-ए-जंग में आई थी. भर्तृहरि महताब को पिछले लोकसभा में सर्वोत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार मिल चुका है.
इस बार कितनी हुई वोटिंग
कटक सीट पर इस बार 69.65% वोटिंग दर्ज की गई. वहीं, 2014 के आम चुनाव में यहां पर 71.49 % वोटिंग दर्ज की गई थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान कटक लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 71 हजार 617 वोटर्स थे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
कटक सीट पर निर्दलीय समेत 11 कैंडिडेट मैदान में हैं. बीजेडी इस सीट पर एक बार फिर से भर्तृहरि महताब को लेकर मैदान-ए-जंग में आई है, भर्तृहरि महताब को पिछले लोकसभा में सर्वोत्कृष्ट सांसद का पुरस्कार मिल चुका है. पिछले चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन तब पार्टी ने ओडिया फिल्मों की अभिनेत्री अपराजिता को टिकट दिया था. कांग्रेस ने इस बार इस सीट से पंचानन कानूंगाव को टिकट दिया है. बीजेपी ने प्रकाश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से कलिंग सेना और कृपा पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में भर्तृहरि महताब को 5 लाख 26 हजार 85 वोट मिले. कांग्रेस की प्रत्याशी और अभिनेत्री अपराजिता स्टारडम के बावजूद भी दूसरे नंबर पर रहीं. अपराजिता को 2 लाख 19 हजार 323 वोट मिले. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. भाजपा कैंडिडेट समीर डे को 1 लाख 46 हजार 93 वोट मिले.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान कटक लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 71 हजार 617 वोटर्स थे. इसमें 7 लाख 31 हजार 918 मतदाता पुरुष थे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 39 हजार 699 थी. 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 71.35 फीसदी मतदान हुआ था.
कटक को मिलेनियम सिटी कहा जाता है और यह 1948 तक ओडिशा की राजधानी हुआ करता था. यह बंगाल की खाड़ी के तट पर महानदी डेल्टा के त्रिकोण पर स्थित है. इस लोकसभा सीट पर विधानसभा की 7 सीटें हैं. ये सीटें हैं बरम्बा, बांकी, अथागढ़, बाराबती कटक, चौदवार कटक, कटक सदर, खांदापाड़ा. 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजू जनता दल ने जीत हासिल की थी.
सीट का इतिहासओडिशा की दूसरी लोकसभा सीटों की तरह कटक संसदीय क्षेत्र पर भी कांग्रेस, जनता दल और बीजू जनता दल का दबदबा रहा है. 1952 से लेकर 1962 तक इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. 1967 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के श्रीनिबास मिश्रा चुनाव जीते. 1971 में कांग्रेस के जानकी बल्लभ पटनायक चुनाव जीते. 1977 में कांग्रेस को इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा और जनता पार्टी के शरत कुमार कार विजयी हुए. 1980 में कांग्रेस के टिकट पर जानकी बल्लभ पटनायक ने फिर वापसी की.
1989 में इस सीट पर जनता दल के श्रीकांत जेना चुनाव जीते. जेना के जीत का सफर 1991 में भी जारी रहा. दिसंबर 1997 में बीजू जनता दल के गठन के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र की राजनीति भी बदली. 1998 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेडी के भर्तृहरि महताब चुनाव जीते. इसके बाद 99, 04, 09, 2014 के लोकसभा चुनाव में भर्तृहरि महताब बीजेडी के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते रहे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर