scorecardresearch
 

दार्जिलिंग लोकसभा सीटः बदल गया है समीकरण, BJP पर हैट्रिक लगाने की चुनौती

Darjeeling Constituency दार्जिलिंग में 2009 के चुनावों में बीजेपी के जसवंत सिंह 4,97,649 वोट यानी 51.50 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन 2014 में यह घटकर 42.73 फीसदी पर पहुंच गया. इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी भले ही पश्चिम बंगाल में अपने लिए संभावनाएं देख रही है, लेकिन दार्जिलिंग में उसका घटता मत प्रतिशत एक अलग कहानी कहता है.

Advertisement
X
Darjeeling Constituency
Darjeeling Constituency

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल में जिन दो सीटों पर जीत हासिल की थी, उनमें से एक दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र शामिल है. पिछले चुनावों में मोदी लहर और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के समर्थन से दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत आसान हो गई थी. नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के सहारे पश्चिम बंगाल में अपने लिए रास्ते तलाश रही बीजेपी का अभी दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कब्जा है और सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया सांसद है. 2009 के चुनावों में बीजेपी के ही जसवंत सिंह दार्जिलिंग से चुनकर संसद पहुंचे थे.

बहरहाल, कभी वाम मोर्चा का गढ़ रहे पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मोदी लहर का असर दिखा, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी इस राज्य में दो ही सीट दार्जिलिंग और आसनसोल जीत पाई थी. हालांकि दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर बीजेपी का 2009 से कब्जा है. 2014 के चुनावों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. लेकिन 2009 के मुकाबले 2014 के चुनावों में मत प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को नुकसान भी देखने को मिला.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार अहलुवालिया 4,88,257 मतों यानी 42.73 फीसदी वोट के साथ जीत हासिल की थी. जबकि तृणमूल कांग्रेस के बाइचूंग भूटिया को 2,91,018 वोट मिले जो कि कुल मतदान का 25.47 फीसदी है. सबसे दिलचस्प यह है कि 2009 के चुनावों में इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस कहीं सीन में नहीं थी, लेकिन 2014 के चुनावों में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी दूसरे स्थान पर रही जबकि माकपा खिसक कर तीसरे पायदान पर चली गई. 2009 के चुनावों में बीजेपी के जसवंत सिंह 4,97,649 वोट यानी 51.50 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन 2014 में यह घटकर 42.73 फीसदी पर पहुंच गया. इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी भले ही पश्चिम बंगाल में अपने लिए संभावनाएं देख रही है, लेकिन दार्जिलिंग में उसका घटता मत प्रतिशत एक अलग कहानी कहता है.

दार्जिलिंग का संसदीय इतिहास

पर्यटकों की पसंद और चाय के बगानों के लिए जाना जाने वाला दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र 1957 में अस्तित्व में आया है और उस साल हुए चुनावों में यहां कांग्रेस के थिओडोर मानेन जनप्रतिनिधि चुनकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद 1962 में हुए अगले लोकसभा चुनावों में थिओडोर मानेन ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते. आम तौर पर इस सीट पर कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच ही मुकाबला रहा है. लेकिन 1967 में हुए चुनावों में स्वतंत्र उम्मीदवार एम. बसु ने जीत हासिल की थी. पांचवीं लोकसभा के लिए 1971 में चुनाव में माकपा के उम्मीदवार रतनलाल ब्राह्मण ने जीत हासिल की. 1977 के चुनावों में माकपा के कृष्ण बहादुर छेत्री सांसद चुने गए जबकि 1980, 1984 के चुनावों में माकपा के ही आनंद पाठक चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. नौवीं लोकसभा के लिए 1989 में चुनावों में गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के इंद्रजीत चुनाव जीतने में कामयाब रहे है.

Advertisement

बाद में इंद्रजीत कांग्रेस में शामिल हो गए और 1991 में फिर हुए चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर वह दोबारा जीतकर संसद पहुंचे. इसके बाद 1996 के चुनावों में माकपा ने इस सीट पर फिर वापसी की और पार्टी के उम्मीवार आर.बी. राय सांसद चुने गए. 1998 में माकपा के ही आनंद पाठक यहां से संसदीय चुनाव जीते जबकि 1999 में इसी लेफ्ट पार्टी के एस.पी. लेपचा चुनाव जीतने में सफल रहे. 2004 में फिर इस सीट की तस्वीर बदली और कांग्रेस उम्मीदवार दावा हारबुल चुनाव जीते. लेकिन 2009 में यह सीट बीजेपी के खाते में आ गई और मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले जसवंत सिंह यहां से सांसद बने. 2014 में एसएस अहलुवालिया यहां से लोकसभा सदस्य चुने गए.

सामाजिक ताना-बाना

दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र उत्तर दीनाजपुर और दार्जिलिंग जिले के कुछ हिस्से को मिलाकर बना है. जनगणना 2011 के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र की आबादी 2201799 है जिनमें 66.68% लोग गांवों में रहते हैं जबकि 33.32% आबादी शहरी है. इनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचिज जनजाति की हिस्सेदारी क्रमशः 17 और 18.99 फीसदी है. मतदाता सूची 2017 के मुताबिक दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में 1545389 मतदाता हैं जो 1833 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करते हैं. 2014 के आम चुनावों में 79.51% मतदान हुआ था जबकि 2009 के चुनावों में यह आंकड़ा 79.51% था. परिसीमन आयोग की 2009 की रिपोर्ट में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र को सात विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. इनमें मतिगारा-नक्सलबाड़ी सीट अनुसूचित जाति जबकि फंसीदेवा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है. कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, कुर्सियांग, सिलीगुड़ी और चोपरा सीट सामान्य है.

Advertisement

सांसद के तौर पर अहलुवालिया

लोकसभा सदस्य चुने जाने से पहले अहलुवालिया राज्यसभा में रहे हैं. इससे पहले वह कई बार बिहार और झारखंड से सांसद चुने जा चुके हैं. 1986-1992, 1992-1998, 2000-2002 और 2006-2012 में वह लोकसभा सदस्य रहे. बीजेपी में शामिल होने से पहले अहलुवालिया कांग्रेस में थे. वह संसद की कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं. अभी वह केंद्र सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं. बहरहाल बता दें कि एस एस अहलुवालिया को 16वीं लोकसभा के लिए 25 करोड़ रुपये मिले थे जिसमें से उन्होंने अभी तक 5.72 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है. 25 करोड़ रुपये में से जारी 5.72 करोड़ खर्च हो पाए जबकि अभी भी 4.57 करोड़ रुपये अभी शेष बचे हुए हैं.सदन की कार्यवाही में 87 एस एस अहलुवालिया उपस्थित रहे. उन्होंने 30 डिबेट में हिस्सा लिया. हालांकि वह कोई प्राइवेट मेंबर बिल नहीं ला पाए.

सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव

एस एस अहलुवालिया दो किताब भी लिख चुके हैं. 'मंडल रिपोर्ट एक्स-रेड' शीर्षक से लिखी किताब के सह लेखक हैं. इनकी दूसरी किताब 'डेमोक्रेसी-पीपुल्स वेलफेयरः द रोल लेजिलेटर्स प्लेड' लिखी है. सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े अहलुवालिया ने 1970 में छात्र राजनीति से अपने सियासी पारी की शुरुआत कर दी थी. कॉलेज के दिनों में अहलुवालिया सबके लिए समान शिक्षा और रोजगार, वंचित समूहों के लिए काम और राष्ट्रीय स्तर के ऐतिहासिक विरासत को बचाने के लिए काम कर चुके हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement