scorecardresearch
 

दिल्ली में केजरीवाल को झटका, BJP में शामिल हुआ AAP विधायक

अनिल वाजपेई गांधीनगर से विधायक हैं और वह बीते कई दिनों से चल रही गठबंधन की कोशिशों और उम्मीदवारी को लेकर पार्टी से नाराज थे. अब मतदान से पूर्व उन्होंने पार्टी को त्यागने का फैसला किया और बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को एक साथ मतदान होना है.

Advertisement
X
वोटिंग से पहले AAP को झटका
वोटिंग से पहले AAP को झटका

Advertisement

लोकसभा चुनाव की लड़ाई के दौरान कई ऐसे मौके आए जब नेताओं ने अपना पाला बदल लिया है. अब जब लड़ाई राजधानी दिल्ली में पहुंची है तो यहां पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेई आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 12 मई को होने वाले मतदान से पहले AAP के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

अनिल वाजपेई गांधीनगर से विधायक हैं और वह बीते कई दिनों से चल रही गठबंधन की कोशिशों और उम्मीदवारी को लेकर पार्टी से नाराज थे. अब मतदान से पूर्व उन्होंने पार्टी को त्यागने का फैसला कर लिया. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 12 मई को एक साथ मतदान होना है.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में अब अचानक एक विधायक का पार्टी छोड़ चले जाना एक नए विवाद को जन्म दे सकता है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश कर रही है. AAP लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगा रही है.

शुक्रवार को भी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में MLA खरीद कर सरकारें गिराओगे? क्या यही आपकी जनतंत्र की परिभाषा है? और इतने MLA ख़रीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे MLA ख़रीदने की कोशिश कर चुके हो. AAP वालों को ख़रीदना आसान नहीं’.

दिल्ली में इस बार लड़ाई त्रिकोणीय लड़ी जा रही है. एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो लगातार कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश करती रही है, लेकिन कांग्रेस ने उसकी शर्तों को नहीं माना और सातों सीट पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया. वहीं बीजेपी ने भी कुछ सांसदों को दोबारा मौका दिया था और कुछ स्टारों को मौका दिया है.

इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा 'दो दिन पहले की कहा था कि बीजेपी आप विधायकों को खरीद रही है. आप विधायकों को खरीदने का आज सबूत भी सामने आ गया है. ये बीजेपी की ओछी राजनीति है. जिस तरह बवाना में हुआ वैसा ही गांधी नगर में होगा. 12 मई को जनता बीजेपी को जवाब देगी. अनिल वाजपेई ने आरोप लगाने में देर कर दी.'

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement