scorecardresearch
 

आयुष्मान और सवर्ण आरक्षण मुद्दे से दिल्ली जीतने की तैयारी में बीजेपी

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां लेकर दिल्ली के लोगों के बीच जाएगी. साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार की विफलताओं का भी प्रचार करेगी.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

Advertisement

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 'आप' को कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी है. दिल्ली में बीजेपी के क्या मुद्दे रहेंगे और क्या रणनीति रहेगी इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के सभी नेताओं की बड़ी बैठक हुई.

बीजेपी की इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा दिल्ली चुनाव सह प्रभारी जय भान पवैया, संगठन मंत्री सिद्धार्थन ,दिल्ली बीजेपी के महासचिव , विजेंद्र गुप्ता सहित कई नेता शामिल हुए. इस बैठक में आप को घेरने और बीजेपी के चुनाव प्रसार को आगे बढ़ाने को लेकर लेकर चर्चा हुई.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां लेकर दिल्ली के लोगों के बीच जाएगी. साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार की विफलताओं का भी प्रचार करेगी.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की काट के लिए अहम बैठक बुलाई. जिसमें तय किया गया कि केजरीवाल सरकार के पूर्ण राज्य के मुद्दे के जवाब में बीजेपी मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना और सवर्ण आरक्षण के मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी. जहां आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को पांच लाख तक की इलाज की सुविधा मिलती है लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसे रोक रखा है. साथ ही अप्रैल में  बारहवीं के रिजल्ट के बाद जो सवर्ण गरीब है उनको उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि केजरीवाल सरकार ने दोनों योजनाओं को रोक कर रखा हुआ है जिसको बीजेपी दिल्ली में मुद्दा बनाएगी.

Advertisement

इसके तहत बीजेपी सुबह में प्रभात फेरी निकालेगी और पूरी दिल्ली में आयुष्मान मार्च करेगी जिसमे हर मोर्चे को जिम्मेदारी दी जाएगी. दिल्ली बीजेपी का कहना है कि युवा मोर्चा हो या फिर ओबीसी मोर्चा या फिर एससी मोर्चा सबको काम सौंपा गया है.

बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली बीजेपी वर्किंग ग्रुप की बैठक बुलाई गई है जिसमें और भी फैसले लिए जा सकते है.

दिल्ली बीजेपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मतदाताओं के अपनी तरफ खींचने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. दरसअल, दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स करीब 45 लाख हैं जो दिल्ली की सातों सीटों पर अहम किरदार निभा सकते हैं. बीजेपी ने इन पूर्वांचली वोटर्स को देखते हुए भोजपुरी सितारों से प्रचार कराने का फैसला लिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी खुद भोजपुरी सुपरस्टार रह चुके हैं जिसको देखते हुए बीजेपी ने उन्हें दिल्ली का अध्यक्ष बनाया.

आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं, जिन पर 12 मई को छठे चरण में मतदान होंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए   आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement