scorecardresearch
 

दिल्ली: शीला ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की क्लास, बोलीं- जीतेंगे हम

दिल्ली कांग्रेस की कमान मिलने के बाद शीला दीक्षित जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शीला ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार बनें.

Advertisement
X
चांदनी चौक में पार्टी सम्मेलन को दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित
चांदनी चौक में पार्टी सम्मेलन को दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित

Advertisement

2019 के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. कांग्रेस जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये पहली बार है जब वह जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही हैं. चांदनी चौक में शीला दीक्षित ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस सरकार की वापसी कराने का मूड बना लिया है.

शीला दीक्षित ने कहा कि लोकसभा में आपको फैसला लेना होगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए. सातों सीटों पर कांग्रेस को वोट दें और जितवाएं. दिल्ली की जनता चाहती है कि कांग्रेस की सरकार बनें. कांग्रेस ने कभी किसी को झूठा वादा नहीं किया. शीला दीक्षित ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी की तो किसे फायदा हुआ. जीएसटी क्या है, किसी को समझ में नहीं आया. आम आदमी पार्टी को काम करना आता ही नहीं है. दिल्ली का भविष्य इसी पर निर्भर करता है कि आप किसे वोट देते हैं.

Advertisement

भाजपा नारों वाली पार्टी

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा कि राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए हम सातों सीटों पर जीतेंगे. भाजपा नारों वाली पार्टी है. हारून हुसूफ ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने कई वादे किए थे, लेकिन कुछ नहीं किया. शीला जी ने सुधार किया था. विकास किया था. आज दिल्ली के लोग उस विकास को ढूंढ रहे हैं. हाल ही केजरीवाल ने दिल्ली के इमामों की तनख्वाह बढ़ाकार कहा कि हमारा प्रचार करो. इसके साथ ही हारून ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि शीला जी के आने के बाद चुनौती है उन पार्टी के लोगों के लिए जो धर्म की राजनीति करते हैं.

शीला के सामने बड़ी चुनौती

शीला दीक्षित दिल्ली में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने में जुटी है आज के इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस 2019 के चुनावों को लेकर आगे की रूप रेखा तैयार करने की कवायत में है. शीला दीक्षित के सामने आम आदमी पार्टी और बीजेपी के साथ साथ अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट करने की भी बड़ी चुनोती है.

Advertisement
Advertisement