राजधानी दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. सभी राजनीतिक दल प्रचार में जम कर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार की सुबह पटपड़गंज विधानसभा में पूर्वी दिल्ली लोकसभा से उम्मीदवार आतिशी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे. अपने कैम्पेन के दौरान सिसोदिया लोगों से 12 मई को छुट्टियों पर न जाने की अपील करते नज़र आए.
मनीष सिसोदिया ने कैम्पेन के दौरान 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा, 'झुग्गी झोपड़ी इलाकों में लोग बाहर चले जाते हैं, इसलिये लोगों से छुट्टी पर न जाने की अपील कर रहा हूं.' आगे पीएम मोदी की रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान दिए बयान पर हमला करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'मोदी जी ने जुमला देने और काम रोकने के अलावा कुछ नही किया, उनकी परंपरा जुमलापन्त की है. लोग प्रधानमंत्री को नही, अच्छे स्कूल पर वोट देंगे. प्रधानमंत्री हवा में बात करते हैं, हम काम पे बात करते हैं.'
आगे सवाल पूछने पर कि क्या इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी में त्रिकोणीय मुक़ाबला है? मनीष सिसोदिया ने जवाब देते हुए कहा, 'पूरी दिल्ली में कहीं त्रिकोणीय मुक़ाबला नहीं है, कांग्रेस को 4 से 6 प्रतिशत वोट मिलेगा.'
आगे मनीष सिसोदिया से 'आजतक' ने पूछा कि दिल्ली सरकार के कामकाज पर वोट मांगने के बावजूद सेलेब्रिटी चेहरों की ज़रूरत क्यों पड़ी? जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा,'कोई सेलिब्रिटी नहीं है, हम आम आदमी हैं, वो ऐसे लोग हैं जो सामाजिक काम करते हैं.' मनीष सिसोदिया डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान स्कूली बच्चों से बात करते नज़र आये, उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने माता पिता को वोट देने के लिए प्रेरित करें.
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने कहा, 'वॉट्सऐप के जुमले और टीवी पर फैलाये जा रहे झूठ से सपने सच नही होंगे. 2019 में तब तक कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा, जबतक उसे दिल्ली की सातों सीटों का समर्थन नही मिलेगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सातों सांसद आएंगे. तो कोई भी प्रधानमंत्री तभी बनेगा, समर्थन तभी मिलेगा, जब दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक दिया जाएगा.'
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी, चुनावी मैदान में उतरने से पहले मनीष सिसोदिया के साथ शिक्षा विभाग में काम कर चुकी हैं. सेलिब्रिटी चेहरों से लेकर, रोड शो और डोर टू डोर कैम्पेन के ज़रिए आम आदमी पार्टी पूर्वी दिल्ली की सीट पर दम लगा रही है. यहां बीजेपी से क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर तो कांग्रेस से पूर्व मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली उम्मीदवार हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर