scorecardresearch
 

एक छोटी सी गलती की वजह से चांदनी चौक के इस पोलिंग बूथ पर फिर होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने गुरुवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. पुनर्मतदान रविवार (19 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

Advertisement

राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर 19 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे. पोलिंग बूथ अधिकारियों की एक भूल की वजह से दोबारा मतदान होगा. दरअसल, पोलिंग बूथ पर अधिकारी अभ्यास मतदान में डाले गए परीक्षण वोट को हटाना भूल गए थे, इसलिए अब वहां फिर से वोटिंग होगी.

चुनाव आयोग ने गुरुवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. पुनर्मतदान रविवार (19 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. इसके लिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची दी जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट देकर मतदान केंद्र संख्या 32 में दोबारा मतदान के लिए कहा था. इस बूथ पर निर्वाचन अधिकारी 12 मई को सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान से पहले हुए अभ्यास मतदान में डाले गए परीक्षण वोट को हटाना भूल गए थे.

Advertisement

बता दें कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से डॉ. हर्षवर्धन, कांग्रेस से जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी से पंकज गुप्ता उम्मीदवार हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement