राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर 19 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे. पोलिंग बूथ अधिकारियों की एक भूल की वजह से दोबारा मतदान होगा. दरअसल, पोलिंग बूथ पर अधिकारी अभ्यास मतदान में डाले गए परीक्षण वोट को हटाना भूल गए थे, इसलिए अब वहां फिर से वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग ने गुरुवार को चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. पुनर्मतदान रविवार (19 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा. इसके लिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची दी जाएगी.
Delhi: Election Commission of India declares polls held on 12th May at polling station no. 32 of Chandni Chowk Assembly Segment as void. Re-poll to be held on 19th May.
— ANI (@ANI) May 16, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट देकर मतदान केंद्र संख्या 32 में दोबारा मतदान के लिए कहा था. इस बूथ पर निर्वाचन अधिकारी 12 मई को सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान से पहले हुए अभ्यास मतदान में डाले गए परीक्षण वोट को हटाना भूल गए थे.
बता दें कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में 62.69 प्रतिशत मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से डॉ. हर्षवर्धन, कांग्रेस से जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी से पंकज गुप्ता उम्मीदवार हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर