scorecardresearch
 

Exit Poll: द‍िल्ली में बीजेपी जीत सकती है 6-7 सीटें, कांग्रेस को 1 पर उम्मीद

Exit Poll Result live updates: लोकसभा चुनाव 2019 में सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है.  उसके बाद से आजतक पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इस महाएग्जिट पोल में पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा.

Advertisement
X
वीड‍ियो स्क्रीनशॉट
वीड‍ियो स्क्रीनशॉट

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है. उसके बाद से आजतक पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इस महाएग्जिट पोल में पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा.

एग्ज‍िट पोल के अनुसार, द‍िल्ली में 7 सीटें हैं ज‍िनमें से बीजेपी को 6-7 सीटें म‍िलती हुई द‍िख रही हैं वहीं, कांग्रेस को 0-1 सीट ही म‍िल सकती है. आम आदमी पार्टी को इस बार भी यहां से लोकसभा में खाली हाथ ही रहना है. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की सातों सीटों पर व‍िजय प्राप्त की थी. द‍िल्ली में 2015 में जो व‍िधानसभा चुनाव हुए, उसके अनुसार भी बीजेपी को लोकसभा में सातों सीटें म‍िल रही थी.

Advertisement

EXIT POLL: बंपर सीट से NDA कर रही वापसी, UPA के मंसूबों पर फिरा पानी!

यद‍ि वोट प्रत‍िशत की बात करें तो बीजेपी को 47 फीसद वोट म‍िल रहा है तो कांग्रेस को 30 फीसद. आम आदमी पार्टी को 17 फीसद वोट म‍िल रहे हैं तो अन्य के खाते में 6 फीसद वोट जाता द‍िख रहा है. वहीं, 2014 में बीजेपी को 47 फीसद वोट म‍िला था तो वहीं कांग्रेस को 15 फीसद वोट म‍िला था. आम आदमी पार्टी को 33 फीसद वोट म‍िला था तो अन्य के खाते में 5 फीसद वोट पड़ा था.

2015 में जो व‍िधानसभा चुनाव हुए, उसके अनुसार बीजेपी का वोट शेयर 32 फीसद, कांग्रेस और उनके सहयोगियों का 10 फीसद वोट रहा. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 54 फीसद और अन्य के खाते में 4 फीसद शेयर था.

2014 में India Today + CICERO के एग्ज‍िट पोल में, एनडीए को 261-283 सीटें, यूपीए को 110-120 सीट और अन्य को 150-162 सीटें म‍िलने की उम्मीद जताई गई थी. र‍िजल्ट के बाद एनडीए को 335 सीटें, यूपीए को 60 सीटें और अन्य को 148 सीटें म‍िली थीं.

Exit Poll: पश्चिम बंगाल में ममता को लगेगा बड़ा झटका, 19 से 23 सीट जीत सकती है BJP

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement